×

कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 7 मासूमों की मौत, मचा हड़कंप

sudhanshu
Published on: 1 Sept 2018 7:57 PM IST
कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 7 मासूमों की मौत, मचा हड़कंप
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से कुदरत का अब तक का सबसे बड़ा हादसा शनिवार को हुआ है। यहां दो गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से सात बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने मरने वाले बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। फिलहाल सात बच्चों की मौत से दोनों गांवों में मातम छाया हुआ है। घटना थाना कांट क्षेत्र के शमशेरपुर और सिकंदरपुर गांव की है, जहां तेज बारिश के चलते गांव के बच्चे एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी बीच तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली नीचे खङे बच्चों पर गिर पङी। जिसकी चपेट मे आने से सातों बच्चो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार बच्चे झुलस गए।

डीएम ने अस्‍पताल पहुंच जाना हाल

हादसे के बाद गांव वालों की मदद से आनन-फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सातों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना और मरने वाले बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story