×

फर्जी डिग्री के सहारे अध्यापक बने सात अध्यापकों की नौकरी समाप्त

फर्जी शिक्षकों में तीन शिक्षक सुइथाकला ब्लाक में तैनात थे। जबकि एक शिक्षक शाहगंज ब्लाक के जमदहां ऊर्दू प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहा है। फर्जी प्रमाण पत्रों के आरोप में जिन सहायक अध्यापकों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 4 April 2019 9:41 PM IST
फर्जी डिग्री के सहारे अध्यापक बने सात अध्यापकों की नौकरी समाप्त
X

जौनपुर: परिषदीय स्कूलों में तैनात सात अध्यापकों को बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। इन सभी अभ्यर्थियों ने मोअल्लिम और टीईटी की फर्जी अंक पत्र के सहारे वर्ष 2016 में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में नौकरी प्राप्त कर ली थी।

इन सभी फर्जी शिक्षकों ने जामियां उर्दू विश्वविद्यालय अलीगढ़ से मोअल्लिम और टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का फर्जी अंक पत्र बनवाया था। शासन के विशेष निर्देश पर प्रदेश स्तर पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स टीम वर्ष 2016 में उर्दू शिक्षकों के रूप में तैनात डिग्रीधारियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें— निर्वाचन नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के मामले में केरल वाले सबसे आगे

फर्जी शिक्षकों में तीन शिक्षक सुइथाकला ब्लाक में तैनात थे। जबकि एक शिक्षक शाहगंज ब्लाक के जमदहां ऊर्दू प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहा है। फर्जी प्रमाण पत्रों के आरोप में जिन सहायक अध्यापकों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है।

उनमें सुइथाकला ब्लाक के उर्दू प्राथमिक वि. पूरा असालत खां में तैनात नरसिंह यादव पुत्र शिवमूर्ति यादव, उर्दू प्रा. वि. जमदरां में तैनात राजाराम सिंह पुत्र रामजीत सिंह, वाल्मीकपुर में तैनात सदावृज यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव और शाहगंज ब्लाक के उर्दू प्राथमिक वि. जमदहां में तैनात रामप्यारे यादव पुत्र फेरू यादव शामिल हैं।

ये भी पढ़ें— देश में अनुसंधान, विकास पर खर्च कम, पर बदल रहा माहौल: राजीव कुमार

मुफ्तीगंज ब्लाक के उर्दू प्रा. वि. मुर्की में तैनात राजबहादुर यादव पुत्र श्री नारायण यादव, रामपुर के पृथ्वीपुर में तैनात राकेश चन्द्र यादव पुुत्र कुंज बिहारी यादव, महराजगंज ब्लाक के उर्दू प्रा.वि. लोकापुर में तैनात सिम्मी सिंह पुत्री अर्जुन कुमार सिंह का नाम शामिल है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story