×

7 साल की मासूम बच्ची का किया रेप, राहगीरों ने आरोपी को पकड़कर की पिटाई

Newstrack
Published on: 26 April 2016 2:46 PM IST
7 साल की मासूम बच्ची का किया रेप, राहगीरों ने आरोपी को पकड़कर की पिटाई
X

आगरा: रात को घर में सो रही 7 साल की मासूम बच्ची को एक युवक उठा ले गया और उसके साथ रेप किया। विक्टिम के परिजनों के पहुंचने पर युवक बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर भागने लगा। राहगीरों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

क्या है मामला

-मामला आगरा के हरिपर्वत क्षेत्र के खंदारी इलाके का है।

-जहां सड़क किनारे लोहा पीटने का काम करने वाली घुमंतू समाज की रानी (परिवर्तित नाम) की 7 साल के बेटी सीमा (परिवर्तित नाम) को रात में पास में ही रहने वाला एक युवक उठा ले गया।

-सुबह 4 बजे जब सीमा का भाई पानी पीने के लिए उठा तो उसने अपनी बहन को बिस्तर पर न पाकर शोर मचा दिया।

-घरवालो ने बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया।

-सुबह लगभग 6 बजे बच्ची पास में ही झाड़ियो में अचेत अवस्था में निर्वस्त्र मिली।

-परिजनों ने वहां से भागते हुए एक युवक को देखकर शोर मचाया।

क्या कहना है विक्टिम की मां का

-विक्टिम की मां सीमा ने बताया कि झाड़ियो में बच्ची निर्वस्त्र हालत में बेहोश मिली थी।

-हमें देखकर आरोपी युवक भागने लगा तो राहगीरों ने पकड़कर उसकी पिटाई लगा दी।

-विक्टिम ने होश में आकर उसके साथ युवक द्वारा गलत काम किये जाने की बात कही है।

-पिटाई से घायल हुए युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

agra-rape-victim-family

क्या कहना है पुलिस का

-एसपी सिटी सुशील कुमार ने बताया कि परिजनो की तहरीर पर बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है।

-परिजनों ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

-मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story