TRENDING TAGS :
सरकार के कामकाज को लेकर बच्ची ने PM को लिखा लेटर, मोदी ने दिया जवाब
कानपुर: क्लास 7 की एक स्टूडेंट ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर उनके कार्यों की तारीफ की है। इतना ही नहीं जवाब में पीएम ने भी स्टूडेंट को धन्यवाद दिया है।
क्या है पूरा मामला
-कानपुर के कैनाल रोड निवासी अदिति मिश्रा सेंट जॉन इन्फेंट अकादमी में क्लास 7 की स्टूडेंट हैं।
-अदिति ने पीएम को लेटर लिखकर धन्यवाद दिया था कि उनके चलाये जा रहे विभिन्न अभियान नए व अच्छे हैं।
-अदिति ने ये भी कहा कि जैसे महात्मा गांधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया था
-वैसे ही आप देश को बुराई से मुक्त करा रहें हैं।
अदिति की मां ममता ने बताया
अदिति पीएम मोदी से इस कदर प्रभावित है कि यदि टीवी में उनका भाषण चल रहा होता है तो वह सभी काम छोड़कर बस उनको ही सुनती है। अदिति पर पीएम के स्वछता अभियान का इस कदर असर हुआ था कि वह अपने घर समेत पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए जागरूक किया। इतना ही नहीं अदिति ने घर के सभी सदस्यों को इस बात की सपथ दी थी कि सार्वजनिक स्थानों पर हम गंदगी नहीं फैलाएंगे। हम अपने आस—पास के वातावरण को शुद्ध रखेंगे।
अदिति के भाई चित्रांस ने बताया
-आदिति ने अपने पत्र में पीएम के स्वछता अभियान को पूरी तरह सफल बताया है।
-अदिति ने ये भी आशा की है कि हम सब मिलकर देश का नाम रोशन करेंगे।
-अदिति के पत्र के जवाब में मोदी ने भी अदिति को धन्यवाद दिया है जिससे पूरा परिवार काफी खुश है।