×

BOI के मैनेजर के घर लाखों की डकैती, दूध-कोल्ड ड्रिंक पीते रहे बदमाश

Newstrack
Published on: 5 May 2016 11:35 AM IST
BOI के मैनेजर के घर लाखों की डकैती, दूध-कोल्ड ड्रिंक पीते रहे बदमाश
X

बाराबंकीः यूपी में बदमाशों किस कदर बेखौफ हैं, इसका नजारा बुधवार रात देखने को मिला। दर्जनभर बदमाश गोकुल नगर में बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर विष्णु टंडन के घर दाखिल हुए। धमकी देकर अलमारी से लाखों के जेवर उन्होंने बटोर लिए। डकैती के दौरान फ्रिज से दूध और कोल्ड ड्रिंक निकालकर बदमाशों ने अपना गला भी तर किया।

यह भी पढ़ें... ज्वेलरी शो रूम में बदमाशों ने की लूटपाट, पूर्व SDM की गला घोंटकर हत्या

बदमाशों ने हत्या की धमकी दी

-बुधवार रात करीब 1 बजे बदमाश विष्णु टंडन के घर दाखिल हुए।

-विष्णु टंडन के नौकर किशना को बदमाशों ने जमकर पीटा, उसके हाथ-पैर बांधे।

-विष्णु और उनकी पत्नी अलका को हत्या की धमकी दी।

-खौफजदा दंपति ने बदमाशों को चाबी सौंप दी।

victim डकैती की घटना की जानकारी देता परिवार का सदस्य

कम उम्र के थे बदमाश

-बदमाशों ने 19 तोला सोने के हीरे-पन्ने वाले जेवर बटोर लिए।

-बदमाशों की उम्र 25 साल से कम की लग रही थी।

-केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story