जहरीली गैस की चपेट में आकर मां-बेटों की मौत, सीवर की सफाई में हादसा

अरविन्द टैंक में सीढ़ी लगाकर उतरा था। लेकिन सीवर में उतरते ही वह बेहोश हो गयाl बड़े भाई को बेहोश होता देख कर छोटा भाई बब्लू भी टैंक में उतर गया और वह भी बेहोश गया। बच्चों के टैंक में पंस जाने की घटना देख कर घबराई मां भी टैंक में उतर गई और तीनों की मौत हो गई।

zafar
Published on: 25 Aug 2016 10:17 AM GMT
जहरीली गैस की चपेट में आकर मां-बेटों की मौत, सीवर की सफाई में हादसा
X

कानपुर: सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर मां और दो बेटों की मौत हो गईl सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवायाl पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैl

toxic gas-sewer cleaning-mother sons dead

जहरीली गैस ने ली जान

-सचेंडी थाना क्षेत्र के कटरा घनश्याम गांव निवासी रामकुमार के सीवर टैंक में बारिश के कारण पानी भर गया था, जिसकी सफाई की जा रही थी।

-सफाई के दौरान पत्नी मालती देवी और दो बेटे अरविन्द और बब्लू जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

-मृतका की बेटी शांति ने बताया कि भाई अरविन्द टैंक में सीढ़ी लगाकर उतरा था। लेकिन सीवर में उतरते ही वह बेहोश हो गयाl

-बड़े भाई को बेहोश होता देख कर छोटा भाई बब्लू भी टैंक में उतर गया और वह भी बेहोश गया।

-बच्चों के टैंक में पंस जाने की घटना देख कर घबराई मां भी टैंक में उतर गई और तीनों की मौत हो गई।

toxic gas-sewer cleaning-mother sons dead

साल भर से बंद था टैंक

-बेटी शांति के शोर मचाने पर गांव के लोग जमा हो गए। सूचना देने पर पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंचीं।

-पुलिस ने मां और दोनों बेटों को हैलेट अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरो ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

-साल भर पहले बना टैंक तभी से बंद था, जिसमें जहरीली गैस बन गई थी।

zafar

zafar

Next Story