×

करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया पम्पिंग स्टेशन, पर आज वहीं बन रहा लोगों के लिए मुसीबत

कानपूर में करोड़ों रुपए खर्च होकर पम्पिंग स्टेशन बनाया गया। जिसका 15 दिन पहले मेयर और बीजेपी नेताओं के हाथों उद्घाटन हुआ था, लेकिन

sujeetkumar
Published on: 23 April 2017 6:06 PM IST
करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया पम्पिंग स्टेशन, पर आज वहीं बन रहा लोगों के लिए मुसीबत
X

कानपुर: कानपुर में करोड़ों रुपए खर्च होकर पम्पिंग स्टेशन बनाया गया। जिसका 15 दिन पहले मेयर और बीजेपी नेताओं के हाथों उद्घाटन हुआ था। लेकिन अब वही पम्पिंग स्टेशन लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है।

सीवर का पानी लीकेज होने से जूही ढालू पुल तालाब में तब्दील हो चुका है। रविवार 23 अप्रैल को यहां एक एम्बुलेंस घंटो तक फंसी रही जिससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी। बाद में राहगीरों की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया।

70 साल पुराना पुल

-जूही थाना क्षेत्र स्थित जूही ढालू पुल के नाम से मशहूर है इस पुल के ऊपर से दिल्ली रूट की ट्रेने निकलती है और नीचे से यातायात चलता है।

-यह अंग्रेजो के समय का और दक्षिण को उत्तर से जोड़ने वाला यह एक मात्र पुल था।

-बीते 10 साल में दो और नए पुल बन गए है जिसकी वजह से इस पुल का भार कम हो गया है।

-स्थानीय अमित सिंह के मुताबिक जूही ढालू पुल लगभग 70 साल पुराना है।

-यहां बरसात के दिनों में पानी भी भर जाता है।

-इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च कर पम्पिंग स्टेशन बनवाया था।

-जिससे पुल पर भरे पानी को आधे घंटे के भीतर निकालने का दावा किया गया था।

-पम्पिंग स्टेशन का 15 दिन पहले ही शहर के मेयर जगतवीर सिंह द्रौण और बीजेपी के कई नेताओं ने मिलकर उद्घाटन किया था।

क्या कहना है वहां के लोगों का

राजेश सिंह के मुताबिक

-इस योजना में किनते रुपए बर्बाद हुए लेकिन वहां के हालत वैसे के वैसे ही हैं।

-पम्पिंग स्टेशन पर ताला लगा हुआ है, और न ही वहां कोई कर्मचारी उपस्थित है।

-ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

-पुल के नीचे से गुजरने वाला नाला ओवर फ्लो हो गया है, जिसकी वजह से पुल में सीवर का पानी भर गया है।

-मोहित त्रिपाठी ने बताया कि पुल के नीचे भरे पानी में एक एम्बुलेंस फस गई, जिसके अंदर मरीज था जिसकी काफी तबियत ख़राब थी।

-घंटों तक गाड़ी फंसी होने से मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी बाद में लोगों मदद से गाड़ी को बाहर निकला गया, और मरीज को हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story