×

स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर चलता था सेक्‍स स्‍कैंडल, ग्राहक बनकर पहुंचा NGO वर्कर

By
Published on: 24 Nov 2016 11:23 AM IST
स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर चलता था सेक्‍स स्‍कैंडल, ग्राहक बनकर पहुंचा NGO वर्कर
X

आगरा: ताजनगरी में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्‍स स्‍कैंडल चल रहा था। पुलिस ने 6 युवतियों को ग्राहकों के साथ पकड़कर इस धंधे का भंडाफोड़ किया है।

ताजनगरी आगरा में एक होटल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्‍स स्‍कैंडल चल रहा था।

क्‍या है पूूरा मामला

-दिल्ली के एक एनजीओ 'रेस्क्यू फाउंडेशन' और पुलिस टीम ने मिलकर छापेमारी की।

-इसमें 6 युवतियों के साथ कई ग्राहकों को अरेस्ट किया गया है।

-पुलिस ने स्पा सेंटर से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

-पुलिस की गिरफ्त मे आई ये सभी युवतियां ताजनगरी इलाके में होटल डीलक्स प्लाजा में संचालित एक स्पा सेंटर में काम करती हैं।

-होटल के बाहर स्पा सेंटर का बोर्ड लगा हुआ है लेकिन अंदर जिस्मफरोसी का धंधा फल फूल रहा था।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें कस्‍टमर बनकर एनजीओ का वर्कर मसाज कराने पहुंचा..

एनजीओ ने कैसे पकड़ा स्कैंडल

-रेस्क्यू टीम के सदस्य होटल डीलक्स प्लाजा में चल रहे स्पा सेंटर पर ग्राहक बनकर मसाज कराने गए।

-रेस्क्यू टीम में आगरा के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह से मुलाक़ात कर होटल में चल रहे जिस्मफरोसी के धंधे के बारे में जानकारी दी।

-इस पर रेस्क्यू फाउंडेशन की टीम, सीओ छत्ता और छत्ता थाणे की पुलिस को लेकर होटल पर छापेमारी की गई।

क्षेत्राधिकारी बीएस त्यागी ने बताया कि

-स्पा सेंटर की आड़ में होटल में जिस्म फरोसी का धंधा चल रहा था।

-छापेमारी में 6 युवतियों के साथ कई ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है।

-मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

-फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़ी गयी युवतियों और ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुत गयी है।

-पर्यटन नगरी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देहव्यापार का यह कोई पहला मामला नहीं है।

-कई बार यहांं स्पा सेंटरो पर छापे मारी की गयी बाबजूद इसके स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार का अनैतिक धंधा पकड़ा जाता रहा है।



Next Story