×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भरोसा, होगा न्याय

By
Published on: 22 March 2017 12:21 PM IST
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भरोसा, होगा न्याय
X

संभल: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी आने के बाद मामला फिर सुर्ख़ियो में आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अयोध्या विवाद मामले को आपस मिल-जुल कर बातचीत करके हल निकालें। पर वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट को खुद फैसला लेकर सुनवाई करनी चाहिए।

यह कहना है डॉ. शफीक उर्रहमान बर्क का

संभल के पूर्व सांसद व बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक डॉ. शफीक उर्रहमान बर्क ने कहा कि बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट को खुद हल निकालकर फैसला देना चाहिए। इस मुद्दे पर काफी बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई हल अभी तक नहीं निकल सका है। मोदी और योगी सरकार पर भरोसा नहीं है, इसीलिए सुप्रीम कोर्ट में मामले को निपटाया जाए।

पंचायत करने से समस्या का हल नहीं निकल पाएगा। उनका कहना है कि कोर्ट पर उन्हें विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है। पंचायतों में विवाद के आलावा कुछ नहीं होता। कोर्ट का जो भी निर्णय रहा, उसे हम स्वीकार करेंगे।



\

Next Story