×

Shahjahanpur News: बस यात्रा करना होगा महंगा, यात्रियों की जेब होगी हल्की

Shahjahanpur News: किराये की में वृद्धि की शासन की अधिसूचना के बाद लागू होगी। एसटीए ने आटो का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया। अब तय होगा कि किराया कितना बढ़ेगा।

Sanjeev Gupta
Published on: 31 Jan 2023 10:16 PM IST
Shahjahanpur Bus travel will be expensive
X

Shahjahanpur Bus travel will be expensive

Shahjahanpur News: राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने परिवहन निगम के किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यूपी में बस पर यात्रा करना अब मंहगा होगा। रोडवेज ने 25 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। जिसकी मंजूरी भी हो गई है। ऐसे में बस से 100 किलोमीटर का सफर करने के लिए 25 रूपये ज्यादा किराया देना होगा। किराये की में वृद्धि की शासन की अधिसूचना के बाद लागू होगी। एसटीए ने आटो का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया। अब तय होगा कि किराया कितना बढ़ेगा।

नुकसान कम करने के लिए किराया बढ़ाना मजबूरी

परिवहन निगम ने दलील दी है कि ईधन और ऑटो पार्ट्स की कीमतों में वृद्धि हो गई है। किराया न बढ़ाये जाने से रोडवेज को नुकसान होगा। एसटीए ने परिवहन निगम की दलील को मंजूर करते हुए किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। फरवरी के दूसरे सप्ताह से नई दरें लागू करने की तैयारी है।

तीन साल बाद हुई किराया बढ़ोत्तरी

रोडवेज बसों में किराया बढ़ोत्तरी तीन साल बाद हो रही है। इससे पहले 2020 में 20 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई थी। उस समय डीजल की कीमत 63 रूपये प्रति लीटर था। जबकि वर्तमान में डीजल के दाम में लगभग 90 रूपये प्रति लीटर है। जिससे रोडवेज को काफी नुकसान हो रहा था।

वहीं, रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों ने बताया कि रोडवेज का किराया रेलवे से दोगुना अधिक है। समस्या यह है कि हर क्षेत्र में रेल नहीं पहुंच सकती। सरकार का फैसला उनके हित में नहीं है। एक तो पहले से ही रोडवेज बस का किराया महंगा है। जलालाबाद, फर्रूखाबाद, लखीमपुर, पुवायां, खुटार, बंडा में रहने वाले यात्रियों को रोडवेज बस में सफर करना मजबूरी है। किराया बढ़ाने से अच्छा है कि सरकार को डीजल का रेट कम करना चाहिंए।

एआरएम रामसागर पांडेय ने बताया कि शाहजहांपुर डिपों में 101 सरकारी और 76 अनुबंधित बसें हैं। जिसकी औसतन 23 लाख रूपये डेली इनकम है। जिसका 8 हजार लीटर रोजाना डेली डीजल की खपत है। अभी हमारे पास कोई पत्र नहीं आया है। डीजल लगातार महंगा होता जा रहा है, लेकिन बस का किराया नहीं बढ़ने पर रोडवेज को नुकसान हो रहा था। यात्रा करने वाले तो रोडवेज में सफर करेंगे।

डग्गामार वाहन स्वामियों को फायदा

रोडवेज बस का किराया बढ़ने से सबसे अधिक फायदा डग्गामार वाहन स्वामियों को होगा। वह रोडवेज से कम किराए पर यात्रियों को सफर कराएंगे। जिससे रोडवेज को चपत लगेगी। किराया बढ़ने से रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम होना तय है। छोटे रूट पर डग्गामार वाहन किराया बढ़ने का भरपूर फायदा उठाएंगे।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story