TRENDING TAGS :
यूपी में हो रही राशन की कालाबाजारी, गोदाम में हुई छापेमारी ने फोड़ा भांडा
पी के शाहजहांपुर में कालाबाजारी के लिए लाए गए सरकारी राशन की बड़ी खेप बरामदगी हुई है। यहां एसडीएम ने लगभग 100 कुंतल सरकारी राशन बरामद किया है जोकि
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में कालाबाजारी के लिए लाए गए सरकारी राशन की बड़ी खेप बरामदगी हुई है। यहां एसडीएम ने लगभग 100 कुंतल सरकारी राशन बरामद किया है जोकि सार्वजनिक राशन प्रणाली के तहत बांटने वाला सरकारी राशन था। फिलहाल एसडीएम ने प्राइवेट गोदाम सहित तीन सरकारी गोदामों को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच मे कई और सरकारी अधिकारी भी नप सकते है।
क्या है पूरा मामला?
- मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर चौराहे के पास का है ।जहां एसडीएम ने मुखबिर की सूचना पर उपदेश गुप्ता नामक शख्स के गोदाम पर छापा मारा ।
- छापेमारी के दौरान एसडीएम ने मौके से लगभग सौ कुंतल गेंहू और चावल बरामद किए जो की सरकारी बोरे में बंद थे।
ये भी पढ़ें... राजीव महर्षि बने देश के नए कैग, सुनील अरोड़ा होंगे चुनाव आयुक्त
- छापेमारी के दौरान आरोपी शख्स मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सूत्रों की माने तो यह राशन सरकारी गोदाम से कालाबाजारी के लिए यहां लाया गया था।
- सरकारी गोदाम के कर्मचारी और कोटेदार इस कालाबाजारी में शामिल है। एसडीएम ने प्राइवेट आढ़त के गोदाम को सील कर दिया है साथ ही यहां बने तीन सरकारी गोदामों को भी सील कर दिया है। ताकि अनाज का मिलान किया जाए।
- एसडीएम का कहना है कि इस मामले में दोषी के खिलाफ राशन की कालाबाजारी का मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें... बड़ा झटका: आठवें नैविगेशन सैटलाइट IRNSS-1H की लॉन्चिंग विफल
एसडीएम के मुताबिक़
- जलालाबाद एसडीएम सत्य प्रिय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी सरकारी राशन की कालाबाजारी की जा रही है। जानकारी के बाद तहसीलदार को जांच के लिए भेजा गया था। जांच मे कालाबाजारी सही पाई गई इसलिए छापेमारी की गई है। अनुमान है कि सौ कुंतल से ज्यादा अनाज रखा है। ज्यादा भी हो सकता है। ये जांच का विषय है।