×

Shahjahanpur Crime News: सिर्फ इसलिए दो भाईयों को मारी गोली, एक ने तोड़ा दम

एक मामूली विवाद में एक ग्रामीण दो भाईयों पर गोली से हमला कर दिया जिसमें एक की मृत्यू हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप घायल है।

Sanjay Srivastava
Report Sanjay SrivastavaPublished By Deepak Raj
Published on: 13 July 2021 3:55 PM IST
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी
X

 घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी

Sahajahanpur crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मामूली विवाद के चलते एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां चेहरे पर टॉर्च की रोशनी मारने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गोलीबारी में एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ,घटना थाना तिलहर क्षेत्र के रतुली गांव की है।


घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी

चेहरे पर टार्च मारने के कारण बढ़ा विवाद

यहां के रहने वाले सत्येंद्र सिंह चौपाल में बैठे हुए थे। तभी गांव के ही रहने वाले राजाराम मौर्य ने सत्येंद्र के चेहरे पर टॉर्च की रोशनी मार दी। जिसका सत्येंद्र ने विरोध किया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि राजाराम मौर्या ने अपने भाई सोनपाल और ऋषि पाल को बुला लिया। आरोप है कि दोनों ने नाजायज तमंचा और देसी अवैध राइफल से गोली चला दी गोली। गोली सत्येंद्र सिंह और उनके चचेरे भाई नरवीर को लगी।


घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी


अस्पताल में डॉक्टरों ने सत्येंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नरवीर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए हालात को काबू में किया। ग्रामीण की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story