TRENDING TAGS :
यहाँ अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा बरामद , बोतल पर लगते थे ब्रांडेड कंपनी के रैपर
यूपी के शाहजहांपुर पुलिस ने हरियाणा की अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई गई है। शराब बना रहे दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। शराब बनाने का काम पिछले लंबे वक्त से बंद पड़ी
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर पुलिस ने हरियाणा की अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई गई है। शराब बना रहे दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। शराब बनाने का काम पिछले लंबे वक्त से बंद पड़ी राईस मिल में चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है साथ ही आरोपियों के बताए जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें .....अवैध शराब बनाने की ऐसी मिली सजा….कोर्ट में ही फूट फूट कर रोने लगा आरोपी
बंद राईस मिल में बनती थी शराब
दरअसल थाना कटरा पुलिस को आज सूचना मिली कि मोहल्ला रामनगर में एक बंद पड़े राईस मिल मे शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर धन्नंजय सिंह फोर्स के साथ राईस मिल पर छापा मारा। जहां पुलिस ने हरियाणा मेड की शराब की 334 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को शराब बनाते गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से पुलिस ने ब्रांडेड शराब कंपनी के रैपर और और हरियाणा मेड की शराब भी बरामद की है। शराब की कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई गई है। पिछले लंबे वक्त से मोहल्ला रामनगर स्थित राईस मिल में शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। पकड़े गए दोनो आरोपी दुर्गेश कुमार और शिवकुमार सीतापुर के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें .....गाजियाबादः इंदिरापुरम में ट्रक से शराब की 842 पेटी बरामद, 2 गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक वह सीतापुर के रहने वाले है। वह लखनऊ में जायसवाल के शराब के ठेके पर काम करते थे। वहां से कुछ दिन पहले ही इस कारखाने में काम करने आए थे। उनका कहना है कि हमे नहीं पता कि यहां से शराब कहां कहा सेल की जाती है। उनका कहना है कि यहां पर हरियाणा की शराब आती है। उसको ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में भरकर उस पर शराब की बड़ी कंपनी का रैपर लगाकर उसको महंगे दामों मे बजारा मे बेच देते थे।
इंस्पेक्टर धन्नंजय सिंह का कहना है कि बंद पड़े राईस मिल में शराब का कारोबार हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।