×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खबर का असर: रेप पीड़िता को न्याय की उम्मीद, SP को कार्रवाई का आदेश

योगी की पुलिस रेप के मामलों पर कितना गंभीर है ये इस पीड़िता को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। इस पीड़िता के साथ दो माह पहले गन्ने के खेत में रेप किया गया

Anoop Ojha
Published on: 21 Dec 2017 2:37 PM IST
खबर का असर: रेप पीड़िता को न्याय की उम्मीद, SP को कार्रवाई का आदेश
X
कहां मिलेगा न्याय: भटक रही रेप पीड़िता,पंचायत ने लगायी 20 हजार कीमत

शाहजहांपुर: यूपी पुलिस ने शाहजहांपुर में न्याय के लिए भटक रही रेप पीड़ित की पुकार सुनी है और एसपी को कार्रवाई कर जानकारी से अवगत कराने को कहा है। newstrack.com ने इस घटना के बारे में यूपी पुलिस को अवगत कराया था। इस पीड़िता के साथ दो माह पहले गन्ने के खेत में रेप किया गया उसी दौरान पीड़िता की नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप भी बनाई गई।

रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर गांव वालों को या फिर परिजनों को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। इतना ही नही जब पीड़िता की मां ने ग्राम प्रधान को बलात्कार की जानकारी दी तो प्रधान ने गांव मे ही पंचायत कर पीड़िता की इज़्ज़त के बीस हजार रुपये के दाम लगा दिए। खास बात ये है कि पीड़िता दो माह से थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। फिलहाल पीड़िता आलाधिकारियों से न्याय कि गुहार लगाई है।



दरअसल घटना खुटार थाना क्षेत्र के की है। एसपी आफिस में अपनी मां के साथ खड़ी पीड़िता बलात्कार का दंश झेल रही है। साथ ही पिछले दो माह से दर दर की ठोकरें भी खा रही है पर इसकी सुनने वाला कोई नहीं है। जब थाने पर इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने आज एसपी आफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। हालांकि एसपी से भी इस पीड़िता की मुलाकात नहीं हो सकी।सीओ सदर ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिए है।

कहां मिलेगा न्याय: भटक रही रेप पीड़िता,वीडियो वायरल की धमकी,पंचायत ने लगाया 20 हजार कीमत कहां मिलेगा न्याय: भटक रही रेप पीड़िता,पंचायत ने लगायी 20 हजार कीमत

पीड़िता के मुताबिक वह दो माह पहले घर से कुछ दूर पर गन्ने के खेत में शौच करने जा रही थी, तभी उसके पड़ोस का रहने वाला रंजीत खेत के बाहर खड़ा था। रंजीत ने जब उसको आते देखा तो वह खेत में छुप गया। उसके बाद वह जब खेत मे शौच करने के लिए पहुची तो रंजीत ने उसे पकड़ खेत में बनी उंची झाङियों मे खींच ले गया। उसने मेरे साथ बलात्कार किया। इतना ही नही रंजीत ने उसके सभी कपड़े उतार दिए और कपड़ों को फाड़ भी दिया। उसके बाद रंजित ने मोबाईल से उसका नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप भी बना लिया। क्लिप बनाने के बाद धमकी देने लगा कि अगर इसके बारे में गांव को या अपने परिजनों को बताया तो वह वीडियो क्लिप वायरल कर देगा। धमकी देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसके बाद बदहवास हालत मे घर पहुची पीड़िता ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया।

पीङिता ने बताया कि जब उसकी मां ने ग्राम प्रधान हरिओम से रंजीत की शिकायत की तो ग्राम प्रधान ने दूसरे ही दिन पीड़िता के परिजनों और आरोपी के परिजनों को बुलाकर गांव मे एक पंचायत कर दी। जिसमें ग्राम प्रधान ने फैसला किया कि पीड़िता झूठ बोल रही है उसके साथ बलात्कार नही हुआ है। साथ ही प्रधान और आरोपी रंजीत ने बीस हजार रुपये देने की बात की। उनका कहना था कि बीस हजार रुपये रख लो और मुंह बंद कर लो। लेकिन पीड़िता को अपनी इज्जत के बदले आरोपी को सजा चाहिये थी।आरोपी ग्राम प्रधान का रिश्तेदार है इसलिए पीड़िता की कहीं कोई सुनवाई नही हुई। फैसला मानने से इंकार करने के बाद पीड़िता न्याय के लिए थाने पुलिस का चक्कर लगाने लगी, लेकिन न्याय नही मिला। आज जब पीड़िता अपनी मां के साथ एसपी से मिलने एसपी आफिस पहुंची तो यहां भी उसकी एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई। यहां पर शिकायतें सुन रहे सीओ सदर ने फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिये है।

दो माह तक पीङिता को कई तरह के प्रलोभन दिए गए ताकि पीड़िता थाने में शिकायत न कर सके। लेकिन पीङिता सिर्फ कार्यवाई चाहती है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी रंजीत से उसकी शादी करने के लिए कहा गया। लेकिन जब बात शुरू ही तो रंजीत कहने लगा कि पीड़िता के पास जितनी खेती है वो सब मेरे नाम कर दो। पीड़िता ने बताया कि अगर सब खेती उसके नाम कर दें तो उसकी दो बहनों की शादी होना है उसको कहां से खेती देंगे। उसका कोई भाई नहीं है और उसके पिता पागल है। परिवार का पेट खेती करने से ही पलता है। फिलहाल पीङिता न्याय की आस लेकर वापस अपने घर चली गई।

क्या कहना है पुलिस का

वहीं सीओ पुवायां मंगल सिंह रावत का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। ऐसी कोई रेप पीड़िता है तो उसकी थाने पर जरूर सुनवाई होगी। मै अभी खुटार थाने के एसओ से बात कर इस मामले की तहकीकात कर मुकदमा दर्ज करने आदेश करता हूं।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story