TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shahjahanpur News: मेडिकल उपकरणों में हुए घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने की CBI जांच की मांग

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल उपकरणो की खरीद में हुए घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

Sanjay Srivastava
Report Sanjay SrivastavaPublished By Divyanshu Rao
Published on: 6 July 2021 10:16 PM IST
Shahjahanpur News: मेडिकल उपकरणों में हुए घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने की CBI जांच की मांग
X

मेडिकल उपकरणों में हुए घोटाले को लेकर प्रदर्शन करते आम आदमी के कार्यकर्ता- फोटो सोशल मीडिया 

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल उपकरणो की खरीद में हुए घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मेडिकल उपकरणों में घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस घोटाले की जांच सीबीआई के द्वारा कराकर इसमें शामिल दोषियों कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल उपकरणों की खरीद फरोख्त में घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी का कहा कि घोटाले की जांच सीबीआई के द्वारा कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

मेडिकल उपकरणों में हुए घोटाले को लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन- फोटो सोशल मीडिया

आप पार्टी ने मेडिकल उपकरणों के घोटाले आरोप बीजेपी पर लगाया

दरअसल आज आम आदमी पार्टी से दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंपते हुए यूपी की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ों का घोटाला किया गया।

आप पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की

आम आदमी पार्टी ने कहा कि यूपी में बच्चों के वेंटिलेटर सहित तमाम अन्य जीवन रक्षक उपकरण खरीदे जा रहे हैं ।लेकिन प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी एक अजीबोगरीब आदेश में इनकी खरीद के लिए टेंडर की बाध्यता खत्म करके चहेती कंपनियों को खरीद का इशारा किया है। जिसके बाद उपकरणों को बाजार से अत्यधिक ज्यादा कीमत पर खरीदा जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन देकर राज्यपाल से मांग की है पूरे मामले में सीबीआई से जांच करा कर कार्रवाई कराई जाए।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story