TRENDING TAGS :
शाहजहांपुर स्कूल हादसा : चौथे मजदूर की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत
शाहजहांपुर : निर्माणाधीन स्कूल की छत गिरने के मामले मे मौतों का सिलसिला जारी है। इलाज के दौरान लखनऊ में चौथे मजदूर ने दम तोड़ दिया। मजदूर की मौत की खबर से परिवार मे कोहराम मच गया। वहीं अभी भी 14 घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। जो अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस हादसे के बाद डीएम के आदेश के बाद स्कूल मालिक, ठेकेदार और आर्किटेक्ट के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। डीएम जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं।
हादसा 14 जुलाई की शाम चार बजे का है। रोजा थाना क्षेत्र के निजामपुर मे निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग गिर गई थी। जिसमे 18 मजदूर दब गए थे। जिसमे तीन की मौत हो गई। 15 मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा था। लेकिन घायल मजदूर विजय प्रताप निवासी रौजा की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसको लखनऊ रेफर कर दिया था। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मजदूर की लखनऊ मे मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। हादसे मे अब मरने वालो की संख्या चार हो गई है। 14 घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मरने वाले मजदूरों के परिवार को 7 लाख 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा कर दी हे। जिलाधिकारी की सख्ती को देखते हुए ठेकेदार, स्कूल मालिक, और आर्किटेक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हादसे वाली रात मे ही ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया था।
Next Story