TRENDING TAGS :
शाहजहांपुर: नहर में कार गिरने के बाद युवक लापता, 23 फरवरी को होनी थी शादी
थाना बंडा के गहलुईया रहने वाले 23 साल के अमनदीप सिंह की शादी 23 फरवरी होना थी। घर में शादी के इंतजाम किए जा रहे थे। युवक गुरूवार के दिन अपनी शादी के कार्ड बाटने के लिए निकला था।
शाहजहांपुर: अपनी शादी के कार्ड बाटने निकले युवक की कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। पानी के तेज बहाव में युवक लापता हो गया। नहर के पास से गुजर रहे राहगीरों की नजर कार पड़ी, जिसके बाद पुलिस और युवक के परिवार को सूचना दी गई। पुलिस के साथ ग्रामीणों ने भी नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी। 12 दिन बाद लापता हुए युवक के घर शहनाई बजना थी। युवक की शादी के इंतजाम किए जा रहे थे। लेकिन अचानक आई खबर से घर में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे राज्यसभा में देंगी बजट पर चर्चा का जवाब
23 साल के अमनदीप सिंह की शादी 23 फरवरी होना थी
दरअसल थाना बंडा के गहलुईया रहने वाले 23 साल के अमनदीप सिंह की शादी 23 फरवरी होना थी। घर में शादी के इंतजाम किए जा रहे थे। युवक गुरूवार के दिन अपनी शादी के कार्ड बाटने के लिए निकला था। कार्ड बाटकर वापस घर लौट रहे युवक की कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। काफी देर बाद जब नहर के पास से राहगीर निकले तब उनकी नहर में गिरी कार पर पड़ी। उबके बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी गई। परिवार भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें:BCCI ने कहा-भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए अक्षर पटेल उपलब्ध
अपनी शादी से अमनदीप सिंह बेहद खुश था
परिवार का कहना है कि, अपनी शादी से अमनदीप सिंह बेहद खुश था। वह खुद रिश्तेदारों में शादी के कार्ड बांट रहा था। घर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। 23 फरवरी शादी होना थी। लेकिन शादी से पहले ही घर में मातम छा गया। स्थानीय ग्रामीण और पुलिस ने नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि, नहर से कार को निकाल लिया गया है। युवक लापता है। ग्रामिणों के साथ पुलिस भी युवक को नहर में तलाश कर रही है।
रिपोर्ट- आसिफ अली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।