TRENDING TAGS :
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक,पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले से नाराज
पत्नी के साथ हुइ छेड़छाड़ के मामले में कार्यवाही न होने से और उल्टा पीड़ित पर कार्यवाही करने पर पीड़िता का पति पानी की टंकी पर चढ़ गया। गांव के रहने वाले दबंगों ने महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट की थी। शिकायत करने पर उल्टा पुलिस ने पीड़िता को थाने में बैठाकर चालान कर दिया था।
शाहजहांपुर:पत्नी के साथ हुइ छेड़छाड़ के मामले में कार्यवाही न होने से और उल्टा पीड़ित पर कार्यवाही करने पर पीड़िता का पति पानी की टंकी पर चढ़ गया। गांव के रहने वाले दबंगों ने महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट की थी। शिकायत करने पर उल्टा पुलिस ने पीड़िता को थाने में बैठाकर चालान कर दिया था। पुलिस युवक को उतारने में कामयाब नहीं हो सकी। वहीं पीडिता ने टंकी के पास आत्महत्या की चेतावनी दी है। फिलहाल युवक को टंकी से उतारने के प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें ......शाहजहांपुर: चीनी मिल के निरीक्षण में मिली व्यापक खामियां, डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
थाना मदनापुर निवासी राजकुमार गुप्ता की पत्नी शालिनी से गांव के दबंगों ने दो माह पहले घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर महिला के पति की भी पिटाई कर दी थी। घटना के बाद पीड़िता का पति थाने पहुंचा और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन उसके बाद थाने की पुलिस ने उल्टा पीड़िता के पति के खिलाफ कार्यवाही कर दी और उसका चालान कर दिया।
यह भी पढ़ें ......विश्व एड्स दिवसर: शाहजहांपुर के आंकड़ें जानकर होगी आपको हैरानी
उसके बाद दो माह तक पीड़िता थाने के चक्कर लगाती रही और आज सीओ के पास शिकायत लेकर पहुंची तो पीड़िता का आरोप है कि सीओ सदर ने अभद्रता करके आफिस से भगा दिया। उसके बाद युवक पानी की टंकी पर चड़ गया और पत्नी टंकी के नीचे खड़ी रही। पीङिता का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो टंकी के पास ही आत्महत्या कर लेंगे। फिलहाल सीओ सदर इंस्पेक्टर रौजा और एसओ मदनापुर मौके पर पहुंचकर युवक को उतारने के प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें ......शाहजहांपुरः प्रेमिका की चाहत में पहले बना भक्त फिर बन गया चोर
सीओ सदर बलदेव सिंह खनेड़ा का कहना है कि युवक को उतारने का प्रयास किया जा रहा है। युवक के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।