×

Shahjahanpur News: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, तड़प-तड़प कर हुई मौत

Shahjahanpur News: शनिवार दोपहर सिपाही शाहरूख मोटरसाइकिल से राजघाट चौकी की ओर से बरेली मोड़ जा रहा था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Jan 2025 2:51 PM IST (Updated on: 11 Jan 2025 2:56 PM IST)
Shahjahanpur News
X

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News: चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद बाजारों में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझे के चलते आए दिन कई बेकसूर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। इसी क्रम में शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में चाइनीज मांझे की वजह से एक सिपाही की असमय मौत हो गयी।

चाइनीज मांझे से गला कटने के चलते एक बाइक सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में सिपाही को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने घटी घटना

अभियोजन कार्यालय में तैनात 32 वर्षीय सिपाही शाहरुख हसन मूल रूप से अमरोहा जनपद का रहने वाला था। शनिवार दोपहर सिपाही शाहरूख मोटरसाइकिल से राजघाट चौकी की ओर से बरेली मोड़ जा रहा था। इसी दौरान अजीजगंज में दुर्गा इंडस्ट्री के सामने अचानक वह चाइनीज मांझे के चपेट में आ गया। सिपाही ने हाथ से मांझे को गले से हटाने की काफी कोषिष की। जिसके चलते उसके हाथ भी लहुलूहान हो गये। चाइनीज मांझे के गले में लिपटते ही सिपाही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर पड़ा सिपाही छटपटाने लगा और चारों ओर खून ही खून फैल गया।

सिपाही की हालत देख तुरंत आसपास चल रहे राहगीर दौड़ पड़े। उन्होंने सिपाही को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने सिपाही की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चाइनीज मांझे से सिपाही की मौत होने के बाद पुलिस महकमे में भी कोहराम मचा हुआ है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story