×

Shahjahanpur Murder News: चार बच्चों की गला रेतकर हत्या करने के बाद पिता ने लगा ली फांसी, इलाके में मचा कोहराम

Shahjahanpur Murder News: गांव में रहने वाले युवक ने धारदार हथियार से अपने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दिया। बच्चों की निर्दयता के साथ हत्या करने के बाद युवक फांसी के फंदे से लटक गया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 27 March 2025 10:33 AM IST (Updated on: 27 March 2025 10:50 AM IST)
Shahjahanpur News
X

Shahjahanpur News

Shahjahanpur Murder News: जिले के रोजा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुरूवार सुबह दिल दहला देने वाला घटना सामने आयी। यहां एक गांव में रहने वाले युवक ने धारदार हथियार से अपने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दिया। बच्चों की निर्दयता के साथ हत्या करने के बाद युवक फांसी के फंदे से लटक गया। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था।

मायके चली गयी थी पत्नी

मिली जानकारी के अनुसार रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में रहने वाले 36 वर्षीय राजीव कठेरिया पत्नी कांति देवी के साथ रहता था। उसकी चार बच्चे 13 साल की बेटी स्मृति, नौ साल की बेटी कीर्ति, सात वर्षीय बेटी प्रगति और पांच साल के बेटा ऋषभ था। बताया जा रहा है कि राजीव की पत्नी कांति बुधवार शाम करतोली गांव में अपने मायके गयी हुई थी। घर पर राजीव अपने चारों बच्चों के साथ था। गुरूवार सुबह जब राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बच्चों को चाय पीने के लिए बुलाया। तब घर के अंदर से कोई भी आवाज नहीं आयी।

राजीव के पिता काफी देर तक घर के बाहर खड़े होकर आवाज देते रहे। लेकिन कमरे से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उनके रोंगटे ही खड़े हो गये। घर के अंदर चारों बच्चों की रक्त रंजित लाश पड़ी हुई थी। वहीं राजीव का शव कुंडे में साड़ी के फंदे से लटक रहा था। मासूम बच्चों और बेटे का शव देखते ही पिता की चीख निकल गयी। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। वहीं एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। घटना को लेकर पिता पृथ्वीराज ने बताया कि राजीव का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। तभी से वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। कभी-कभी जब उसकी दिमागी हालत ज्यादा खराब हो जाती थी। तब वह उल्टी-सीधी हरकतें करने लगता था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चार बच्चों और पति की मौत की खबर सुनते ही कांति बेसुध हो गयी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story