×

Top 10 Schools in Shahjahanpur: ये हैं शाहजहाँपुर के टॉप 10 सीबीएसई स्कूल,जानिए इनका फी-स्ट्रक्चर

Top 10 Schools in Shahjahanpur: जानिए 2023 के लिए शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश में शीर्ष सीबीएसई स्कूलों की पूरी लिस्ट आइये उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 26 Sept 2023 8:45 AM IST (Updated on: 26 Sept 2023 8:45 AM IST)
Top 10 Schools in Shahjahanpur
X

Top 10 Schools in Shahjahanpur (Image Credit-Social Media)

Top 10 Schools in Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश राज्य का शहर शाहजहाँपुर का एक और नाम है और इसे "शहीद नगरी" के नाम से भी जाना जाता है। वहीँ इस शहर में छात्रों के लिए कई बेहतरीन स्कूल हैं। ये शहर कई तरह के टॉप सीबीएसई स्कूलों का घर है जो न केवल शहर में टॉप पर हैं बल्कि सबसे बेस्ट स्कूल भी हैं।

शाहजहाँपुर के टॉप 10 सीबीएसई स्कूल 2023

शाहजहाँपुर के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों का दृष्टिकोण अपने स्थानीय समुदाय के भीतर प्रभावी वैश्विक नागरिक तैयार करना है। यहां स्कूल आवश्यक सहायता और उचित बुनियादी ढांचा प्रदान करके बच्चों को 360-डिग्री विकास प्राप्त करने में सहायता कर रहे हैं। सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड से संबद्ध शाहजहाँपुर के शीर्ष स्कूल शाहजहाँपुर शहर के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों के रूप में जाने जाते हैं। 2023 में शाहजहाँपुर के कुछ टॉप सीबीएसई स्कूलों की लिस्ट यहाँ हम आपके लिए लेकर आये हैं।

2023 के लिए शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश में शीर्ष सीबीएसई स्कूलों की पूरी लिस्ट आइये उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 शाहजहाँपुर कैंट (Kendriya Vidyalaya No 1 Shahjahanpur Cantt)

फीस रु. 25000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता नंबर 1, कैंट शाहजहाँपुर, पिन - 242001

2. दिल्ली पब्लिक स्कूल पुवायां शाहजहाँपुर (Delhi Public School Powayan Shahjahanpur)

फीस रु. 65000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता ग्राम, बनुदा मैनारी, बड़ागांव, पवैया, 242401

3. रेयान इंटरनेशनल स्कूल मिश्रीपुर शाहजहाँपुर ( Ryan International School Misripur Shahjahanpur)

फीस रु. 120000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता प्लॉट नंबर 294, मिश्रीपुर, रोजा मिल चौराहे के पास, सीतापुर - बरेली बाईपास, 242 001

4. मारवाह मॉडर्न स्कूल पुवायां शाहजहाँपुर (Marwah Modern School Powayan Shahjahanpur)

फीस रु. 56000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता खुटार रोड, पोवायां, 242401

5. गरुड़ पब्लिक स्कूल राजाजी मार्ग शाहजहाँपुर (Garud Public School Rajaji Marg Shahjahanpur)

फीस रु. 60000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता राजाजी मार्ग, कैंट, 242001

6. डॉन एंड डोना कॉन्वेंट स्कूल झंडा कलां शाहजहाँपुर (Don and Donna Convent School Jhanda Kalan Shahjahanpur)

फीस रु. 65000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता 81, झंडा कलां, टेलीफोन एक्सचेंज के पास, घंटा घर, 242001

7. गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल तिकुनिया शाहजहाँपुर (Golden Flower Public School Tikuniya Shahjahanpur)

फीस रु. 45000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता तिकुनिया, गोला रोड, खुटार, 242405

8. कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल राजनपुर रोड शाहजहाँपुर (Cambridge Convent School Rajanpur Road Shahjahanpur)

फीस रु. 58000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता राजनपुर रोड, मुख्य चौराहा, मीर मीरापुर, तिलहर, 242307

9. सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल नगला हाजी शाहजहाँपुर (Seth MR Jaipuria School Nagla Hazi Shahjahanpur)

फीस रु. 46000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता शाहजहाँपुर नगला हाजी, एन.एच.-24, बरेली रोड, 242001

10. फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल पिपरौला शाहजहाँपुर (Fertilizer Public School Piprola Shahjahanpur)

फीस रु. 47000 (लगभग) वार्षिक

प्रवेश ऑनलाइन उपलब्ध हैं

पता कृभको श्याम नगर, पिपरोला, जलालाबाद रोड, 242001

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story