×

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर, चार लोगों की मौत, 16 घायल

Shahjahanpur News: बुधवार देर रात करीब 11:15 बजे तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर हो गई । जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, 16 अन्य घायल हुए।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Feb 2025 1:05 PM IST (Updated on: 13 Feb 2025 1:07 PM IST)
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर, चार लोगों की मौत, 16 घायल
X

शाहजहांपुर में भीषण हादसा  (photo: social media )

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमे बुधवार रात टाटा मैजिक और ट्रक की जोरदार टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई है। वही 16 लोगों के घायल होने की खबर है। इन सभी घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर ये हादसा हुआ वहा खून ही खून दिख रहा था।

बता दें शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर मदनपुर और बिचौला मार्ग पर बुधवार देर रात करीब 11:15 बजे तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर हो गई । जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, 16 अन्य घायल हुए। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पीआरवी की टीम ने सभी को फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में श्यामवती (60 वर्ष) पत्नी मोहनलाल निवासी ग्राम कछलिय़ा, थाना टडियावा, हरदोई और शर्मीला (26 वर्ष) पत्नी अरुण निवासी थाना महोली, सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

दुर्घटना के बाद सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया टाटा मैजिक पर सवार सभी सीतापुर से हरियाणा मजदूरी करने जा रहे थे। वही टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।

घायलों के नाम

रोशन पुत्र प्रसादी निवासी ग्राम नवदिया (सीतापुर), ठाकुर प्रसाद पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम फकरपुर (सीतापुर ), संगम पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम रुकदीनपुर (सीतापुर) , अरुण पुत्र राजकुमार निवासी (सीतापुर) , छोटी बिटिया पत्नी राहुल प्रसाद निवासी ग्राम रमुआपुर, (सीतापुर) रजनेश पुत्र बिरजू निवासी जलालपुर( सीतापुर ), रेखा पत्नी दिनेश निवासी वजीरनगर( सीतापुर ), संध्या पुत्री अरुण निवासी (सीतापुर ), सूर्यांश पुत्र अरुण निवासी (सीतापुर), शिवानी पुत्री दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर ( सीतापुर), रामू पुत्र दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर ( सीतापुर ), रितिका पुत्र राहुल प्रसाद निवासी रमुआपुर, (सीतापुर ), उपेंद्र सिंह पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम मड्डैया (खीरी)गोलू पुत्र महेंद्र निवासी सिद्धपुर( खीरी ) , अरुण पुत्र जगराम निवासी अयारी( हरदोई ), कमलकिशोर पुत्र रामू निवासी ग्राम कछलिया (हरदोई)



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story