×

मेरठी लुक में नजर आएंगे शाहरूख खान, इन जगहों पर होनी है फिल्म की शूटिंग

By
Published on: 8 April 2017 11:21 AM IST
मेरठी लुक में नजर आएंगे शाहरूख खान, इन जगहों पर होनी है फिल्म की शूटिंग
X

मेरठ: जल्द ही बॉलीवुड के किंग शाहरूख खाने मेरठी लुक में नजर आएंगे। मेरठ के लोगों को इसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। संभावना है कि जल्द ही किंग खान मेरठ मे शूटिंग के लिए आने वाले हैं। जबकि मुंबई में भी मेरठ के घंटाघर का सेट तैयार हो रहा है।

शूटिंग के लिए ये चुने गए स्थान

-मेरठ में शूटिंग के लिए लालकुर्ती, घंटाघर और आबूलेन आदि स्थानों को चुना गया है।

-इसके लिए करीब चार महीने से तैयारी चल रही है।

-तनु वेडस मनु, निल बटे सन्नाटा जैसी फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय चार महीने से मेरठ में है।

-मेरठ में घंटाघर पर फिलहाल टीम शूटिंग के लिए नाप का काम कर रही है।

-आनंद एल राय की इस फिल्म में किंग खान मेरठी अंदाज में ​नजर आएंगे।

21 दिसम्बर 2018 को रिलीज होगी फिल्म

-फिल्म 21 दिसम्बर 2018 को रिलीज होगी।

-मुंबई में भी इसके लिए घंटाघर की तरह का ही सेट तैयार किया जा रहा है।

-फिलहाल अभी इस मूवी का नाम नहीं सामने आया है, पर इसकी शूटिंग ज़ोरों पर है।



Next Story