×

शकुंतला यूनिवर्सिटी कॉन्वोकेशन: नहीं आए PM,गवर्नर ने बांटा पदक

Newstrack
Published on: 28 May 2016 1:43 PM IST
शकुंतला यूनिवर्सिटी कॉन्वोकेशन: नहीं आए PM,गवर्नर ने बांटा पदक
X

[nextpage title="next" ]

ram-naik

लखनऊ: तीन महीने मोदी का इंतजार करने के बाद आखिरकार राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में शनिवार को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दीपक मिश्र बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। गवर्नर राम नाईक ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

student

इस दौरान गवर्नर राम नाईक ने सभी 67 मेधावियों को मुलायम सिंह यादव स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। इस बार की मैडल लिस्ट में भी महिलाओं का कब्जा रहा। कुल 67 पदक में से 44 पदक गर्ल्स ने अपने नाम किए, जबकि बॉयज के हिस्से 23 पदक आए।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shakuntala-universitynewztr

बताते चलें कि शकुंतला विवि प्रशासन अपने दूसरे दीक्षांत समारोह में नरेंद्र मोदी को बतौर चीफ गेस्ट बुलाना चाह रहा था। इसलिए फरवरी में निर्धारित दीक्षांत समारोह को टाल दिया गया। यूनिवर्सिटी के प्रवक्‍ता डॉ. एपी तिवारी ने बताया कि पीएमओ से कई बार कम्युनिकेशन भी हुआ, लेकिन डेट नहीं मिलने के कारण बिना पीएम के ही दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

university

स्टूडेंट्स हुए निराश

-वहीं जिन स्टूडेंट्स को तीन महीने पहले ही पता चला कि उन्हें पीएम के हाथों डिग्री मिलनी है, उन्हें अब निराशा भी हुई है।

-कुलाध्यक्ष स्वर्ण पदक विजेता मुक्ता यादव ने कहा कि जब पता चला कि पीएम मोदी के हाथों से डिग्री मिलेगी तो बहुत एक्साइटेड हुई।

-लेकिन इतना वेट करने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ।

-बीएड गोल्ड मेडलिस्ट पूजा मौर्या ने कहा कि पीएम से डिग्री लेने का अलग ही रोमांच होता हैं, लेकिन एक बार उम्मीद जागने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

pm-modi

-रजत पदक विजेता रायविक्रम सिंह ने बताया, जब पता लगा कि पीएम मोदी कन्वोकेशन सेरेमनी में आएंगे, तो उनसे मेडल पाने की इच्छा जाग गई।

-लेकिन अचानक उनका प्रोग्राम कैंसिल होने से मायूसी हाथ लगी।

-एमएड में सिल्वर मेडल विजेता साक्षी श्रीवास्तव ने बताया, कन्‍वोकेशन में देरी से यूनिवर्सिटी का कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन स्टूडेंट्स का टाइम लॉस हो जाता है।

-लेट होने के बावजूद भी पीएम नहीं आ पाए।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

mulayam-singh-yadav-gold-me

67 को मिलेगा मैडल, 241 को मिलेगी डिग्री

- विवि के प्रवक्‍ता प्रोफेसर एपी तिवारी ने बताया, दीक्षान्त समारोह में 241 स्‍टूडेंट्स को उपाधि दी जाएगी।

- इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को 67 पदक भी दिए जाएंगे, जिसमें 27 स्वर्ण, 20 रजत एवं 20 कांस्य पदक होंगे।

- इसके अलावा सारे डिपार्टमेंट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलाध्यक्ष पदक 1 स्वर्ण, रजत एवं 1 कांस्य मेडल दिया जाएगा।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

medal

- इसके साथ ही हर डिपार्टमेंट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी को मुख्यमंत्री पदक, 3 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य और प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी को कुलपति पदक ; 16 स्वर्ण 16 रजत एवं 16 कांस्यद्ध प्रदान किया जाएगा।

- एमए राजनीति विज्ञान में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को मुलायम सिंह यादव स्वर्ण पदक और एमए हिन्दी में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को आलोक तोमर स्मृति स्वर्ण पद दिया जाना तय हुआ है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

lucknow

- बीएड विशेष शिक्षा ः एचआईए एमआर व वीआईद्ध में सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थी को स्वर्ण पदक और स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम में सर्वाधिक अंक पाने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थी को एक-एक डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मृति स्वर्ण पदक भी दिया जाएगा।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

injoy

- पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में सर्वाधिक अंक पाने वाले दिव्यांग विद्यार्थी को अमित मित्तल स्मृति स्वर्ण पदक और स्नातक पाठ्यक्रम में सर्वाधिक अंक पाने वाले दिव्यांग विद्यार्थी को रोहित मित्तल स्मृति स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

- कुल 67 पदक में से 44 पदक गर्ल्स को एवं 23 पदक बॉयज को मिलेंगे। 9 पदक 7 डिसेबल्ड स्टूडेन्ट्स, 3 गर्ल्स एवं 4 ब्वायज को दिए जाएंगे।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

honur

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

honour

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

governor

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

convocation3

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

convocation

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story