×

शर्म करो DM हाथरस: तेजी से हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड, आ रहे ढेरों ट्वीट

कई लोगों ने उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग भी की है जबकि कुछ लोग तो इतने आक्रोश में हैं कि डीएम को भी मुआवजा देने की पेशकश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को शर्म करो डीएम हाथरस हैशटैग छाया रहा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 2 Oct 2020 7:38 PM IST
शर्म करो DM हाथरस: तेजी से हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड, आ रहे ढेरों ट्वीट
X
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को शर्म करो डीएम हाथरस हैशटैग

लखनऊ हाथरस गैंगरेप पीडिता के परिवारीजनों को धमका रहे डीएम हाथरस का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है। कई लोगों ने उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग भी की है जबकि कुछ लोग तो इतने आक्रोश में हैं कि डीएम को भी मुआवजा देने की पेशकश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को शर्म करो डीएम हाथरस हैशटैग छाया रहा।

यह पढ़ें....बॉलीवुड में बड़ा खुलासा: सामने आया कास्टिंग काउच का सच, हिल गए सभी

बेहद तीखी टिप्पणियां

हाथरस मामले में जिला प्रशासन की भूमिका से लोग खासे नाराज हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी हाथरस पीके लक्षकार को लेकर लोगों ने बेहद तीखी टिप्पणियां की हैं। लोग उस वीडियो को देखकर बेहद आक्रोशित हैं जिसमें पीडिता के गांव में उसके घर के अंदर बैठे हाथरस के जिलाधिकारी पीडिता के पिता को धमका रहे हैं कि अगर वह इसी तरह बार- बार अपना बयान बदलते रहे तो प्रशासन भी अपने वादे से बदल सकता है। तब उनका नुकसान होगा। यही इतना नहीं पीडिता के पिता को समझाने की कोशिश में वह असंवेदनशील भी हो जाते हैं और कहते हैं कि अभी अगर आपकी बेटी कोरोना से मर जाती तो मुआवजा भी नहीं मिलता। अब कम से कम इतना मुआवजा दिया जा रहा है।

यह पढ़ें....आतंकी बनाने की मशीन: पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग, अब NIA ने लिया सख्त एक्शन

dm hathras ट्विटर

बस तुम राम बन जाओ

डीएम हाथरस के इस वीडियो को देखकर लोग बेहद नाराज हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग डीएम हाथरस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि ऐसे डीएम को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। अंकित श्रीरामवार ने लिखा कि सीता भी होंगी सुरक्षित यहां और मंदिर भी बन जाएगा। बस तुम राम बन जाओ तो सब कुछ मुमकिन हो जाएगा।

अरजी ने लिखा है कि ऐसे कोल्ड ब्लडेड अधिकारी भी इस देश में हैं। आईएएस एसोसिएशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग इसी तरह के प्रशिक्षण से तैयार होते हैं। यह शर्मनाक है। आपके अधिकारी पर कोई गलत बोल दे तो एसोसिएशन तुरंत निंदा करती है और अब? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने अपील की है कि वह तुरंत ऐसे जिलाधिकारी को निलंबित करें। अमन धनराजगीर ने लिखा है कि जब तानाशाही आती है तो उसके साथ ही क्रांति का भी जन्म होता है।

अखिलेश तिवारी



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story