×

पंचायत चुनाव में शराब तस्करी का नया तरीका,आबकारी टीम ने किया भंड़ाफोड़

दो आरोपी पानीपत हरियाणा की ओर से कार में अवैध शराब लेकर आ रहे थे।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 10 April 2021 12:03 PM IST
अवैध शराब की बोतलें बरामद,
X

सोशल मीडिया से फोटो

शामली : जिले की आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है यह शराब कार में बड़े ही शातिराना तरीके से छिपाई गई थी। कार के पायदान के नीचे एक जगह बना कर उस मे लगाई गई थी । शराब की बोतलें। ताकि देखने वाले को कोई शक ना हो। गाड़ी में सैकड़ों बोतले अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही थी। दो शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

देर रात शामली आबकारी टीम ने एक कार में छिपाकर लाई जा रही अवैध शराब को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह शराब पंचायत चुनाव मे इस्तेमाल के लिए लाई गई थी। आबकारी टीम अधिकारी अजय यादव ने बताया कि जब वह कैराना थाना क्षेत्र की यमुना ब्रिज चौकी पर चैकिंग कर रहे थे तभी दो आरोपी पानीपत हरियाणा की ओर से कार में अवैध शराब लेकर आ रहे थे।




आरोपी फरार

अधिकारी ने बताया कि हमने गाड़ी को रोकना चाहा तो आरोपियों ने गाड़ी को दौड़ा दिया। हमारे द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया तो आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी ली गई तो आरोपियों ने गाडी के अंदर अवैध शराब की बोतलें मिली । यह शराब पंचायत चुनाव मे इस्तेमाल के लिए लाई गई थी। जिसे हमारी टीम ने बरामद किया है।

शराब तस्कर नये नये तरीके तस्करी के इजाद करते रहे हैं उन मे से एक तरीका यह भी सामने आया है जिस मे गाड़ी के पायदान के नीचे बोतलों को छिपाया गया था ताकि पहली बार देखने मे गाड़ी खाली लगे। पकड़ी गई अवैध शराब को कैराना थाने लाया गया जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story