×

Shamli News: डीएम से मिलने पहुंचे किसान ने कहा, 'साहब मैं जिंदा हूं'

Shamli News: गांव कुडाना निवासी वृद्ध किसान जयपाल सिंह मलिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम साहब से मिलकर कहा डीएम साहिबा मैं जिंदा हूं मुझे जीवित कर दो।

Pankaj Prajapati
Published on: 14 Feb 2023 7:06 PM IST
Shamli News
X

Shamli News

Shamli News: शामली जनपद में चकबंदी विभाग ने किसान जयपाल को मृतक घोषित किया गया उसकी विरासत किसी अन्य व्यक्तियों के नाम कर दी और जिस व्यक्ति के नाम उनकी विरासत की गई, उसने उस जमीन को बेच दिया। पीड़ित किसान कई महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहा है, क्योंकि उसको चकबंदी विभाग में कागजों में मृत घोषित कर दिया है। कुडाना के रहने वाले किसान जयपाल सिंह डीएम कार्यालय पर पहुंचकर डीएम को कहा मैं जिंदा हूं मुझे जीवित कर दो।

ये है पूरा मामला

दरअसल आपको बता दें कि यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का है। गांव कुडाना निवासी वृद्ध किसान जयपाल सिंह मलिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम साहब से मिलकर कहा डीएम साहिबा मैं जिंदा हूं मुझे जीवित कर दो।

किसान जयपाल सिंह का आरोप है कि उसकी गांव स्थित जमीन चक संख्या 262 को चकबंदी विभाग के लेखपाल व सहायक चकबंदी अधिकारी ने रिश्वत लेकर उसे मृत दर्शा कर फर्जी विरासत के आधार पर उस जमीन को ग्रामीण सुभाष के नाम कर दिया। उसी जमीन को सुभाष ने अपने नाम पर होते ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। अब किसान के पास ना तो जमीन है और ना ही वह चकबंदी विभाग के कागजो में जिंदा ही है। वह महीनों तक चकबंदी विभाग व अन्य दफ्तरों के चक्कर काट काट कर किसान काफी परेशान हो चुका है। शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम शामली जसजीत कौर से मुलाकात की और उनको एक प्रार्थना पत्र दिया और खुद को जिंदा करने की गुहार लगाई।

वहीं शामली डीएम जसजीत कौर का कहना है कि कुडाना से एक किसान मेरे पास आए हैं जिन्होंने एक पत्र दिया है। जिसमें उन्हें लेखपाल द्वारा कागजों में मृतक घोषित कर दिया गया है। इसकी जांच करा कर उनको कागजों में जिंदा कराया जाएगा। एक ही नाम दो दो व्यक्ति हो जाने के कारण यह गलती हुई है। इस गलती को सुधारने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जल्दी ही इनको कागजों में जिंदा किया जायेगा।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story