TRENDING TAGS :
शामली गैस काण्ड: पहुंची फॉरेंसिक टीम, नमूने को आगरा प्रयोगशाला भेजा
गैस लीक होने की वजह से 10 अक्टूबर मंगलवार को एक स्कूल के 250 बच्चों की हालत बिगड़ गई थी। बच्चों को आखों में जलन, खुजली और बेहोशी की शि
शामली: गैस लीक होने की वजह से मंगलवार (10 अक्टूबर) को एक स्कूल के 250 बच्चों की हालत बिगड़ गई थी। बच्चों को आखों में जलन, खुजली और बेहोशी की शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। कुछ बच्चों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मुजफ्फरनगर और मेरठ रेफर कर दिया था। गुरुवार (12 अक्टूबर) को फॉरेंसिक टीम स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर मौका मुआयना किया। अलग-अलग स्थान से संदिग्ध पदार्थ व केमिकल के चार नमूने लिए। इन नमूनों को जांच के लिए आगरा प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें…शामली: ‘ब्लू व्हेल गेम’ का टास्क पूरा करने में छात्र ने दी जान, रेलवे ट्रेक पर मिला शव
शामली गैस काण्ड: पहुंची फॉरेंसिक टीम, नमूने को आगरा प्रयोगशाला भेजा
शामली में हुए गैस काण्ड से शामली प्रशासन मे हड़कम्प मच गया था। जिस पर सी एम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर सहारनपुर को जांच सौंप दी थी। जिसके चलते फोरेंसिक टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मौका मुआयना किया। शामली में फोरेंसिक व्यवस्था न होने के कारण कमिश्नर के आदेश पर मुजफ्फरनगर से पुलिस विभाग की फोरेंसिक टीम शामली पहुंची।
यह भी पढ़ें…शामली: बदमाश करते हैं लड़कियों की स्कूल बस का पीछा, पैरेंट्स हुए परेशान
शामली गैस काण्ड: पहुंची फॉरेंसिक टीम, नमूने को आगरा प्रयोगशाला भेजा
टीम ने नगर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर मौका मुआयना किया। पांच सदस्यों वाली इस टीम ने इस दौरान टीम ने शुगर मिल के बायो गैस प्लांट में निरीक्षण किया। प्लांट से गांव खेडीकरमू वाले मार्ग पर सड़क पर पड़े केमिकल के अलग-अलग स्थानों से चार नमूने लिए।
यह भी पढ़ें…शामली: डकैती डालने आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 1 बदमाश ढेर, 4 फरार
शामली गैस काण्ड: पहुंची फॉरेंसिक टीम, नमूने को आगरा प्रयोगशाला भेजा
टीम प्रभारी वैज्ञानिक
फोरेंसिक टीम प्रभारी वैज्ञानिक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि चार जगह से संदिग्ध पदार्थ व केमिकल के चार नमूने लिए है। और शुगर मिल के बायोगैस प्लांट व स्कूल में जाकर भी जांच की है। इसके अलावा अध्यापकों से भी जानकार ली है। नमूने को आगरा प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच के बाद ही कुछ पता चल पायेगा