TRENDING TAGS :
50 हजार का इनामी बदमाश फुरकान गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल
शामली : पश्चिम उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बने जेल में बंद कुख्यात मुकीम उर्फ काला गैंग के शातिर बदमाश फुरकान को पुलिस ने कैराना- कांधला रोड से क्गांव आल्दी के निकट पुलिस मुठभेड़ के बाद शनिवार (8 अप्रैल ) को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान फुरकान को 3 गोलियां लगी हैं, जबकि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने फुरकान को शामली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल में उसकी हालत में सुधार ना होता देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
क्या है मामला?
-मामला शामली के कैराना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
-फुरकान ने कैराना में सर्राफा व्यापारी रामअवतार वर्मा से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।
-फुरकान ने रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को हत्या करने की धमकी दी थी, जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था।
-पुलिस इसे अरेस्ट कर पाने में नाकाम हो रहा थी।
24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन
-व्यापारियों ने बाजार बंद कर फुरकान को अरेस्ट करने की मांग की थी।
-जिस पर पुलिस में व्यापारियों को आश्वासन दिया था, कि पुलिस अपराधी फुरकान को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेगी, लेकिन पुलिस अरेस्ट नहीं कर पाई थी।
-शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की बदमाश फुरकान कैराना कांधला रोड पर जा रहा है।
-इसी के तहत पुलिस की टीम फुरकान को अरेस्ट करने के लिए कैराना कांधला रोड पहुंची थी।
-यहां पुलिस और फुरकान के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अपराधी को 3 गोलियां लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हॉस्पिटल में फुरकान से पूछताछ
-एसपी डॉक्टर जयपाल शर्मा के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
-इसके बाद पुलिस ने घायल फुरकान को शामली में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
-हॉस्पिटल में फुरकान से पूछताछ हो रही। एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा, एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा, सीओ कैराना भूषण वर्मा मौके पर मौजूद हैं।
परिवार के लोगों को भेजा था जेल
-शार्प शूटर फुरकान को पिछले दिनों कैराना पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में सुर्ख़ियों में आने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
-फुरकान को जमानत पर रीहा कर दिया गया था, जिसके बाद उसने फिर से अपराध की दुनिया में कदम रख लिया।
-जिसके बाद पुलिस ने फुरकान के परिवार की महिला, पुरुष और रिश्तेदारों को विभिन्न अपराधिक मामलों में शामिल होने पर सभी को जेल भेज दिया था।
-फुरकान पुलिस को चकमा देने के लिए अपने गुर्गो से क्षेत्र में एक बात फैलाने कही थी।
-उसने अपने आपको विदेश जाने की बात फैलाने को कहा था।