TRENDING TAGS :
Shamli: कुख्यात अपराधी जीवा गैंग का सदस्य एके-47 के साथ गिरफ्तार, 1300 कारतूस भी बरामद
Shamli News: मेरठ जोन की शामली पुलिस कुख्यात अपराधी जीवा गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही उसके पास से कारतूस भी मिले हैं।
Shamli crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन की शामली पुलिस (Shamli Police) ने कुख्यात अपराधी जीवा गैंग (Jeeva Gang) के एक सदस्य को एके-47 के साथ सहित गिरफ्तार (Jeeva Gang Member Arrested) किया है। इसके पास से बड़ी संख्या में कारतूस भी मिले हैं। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल (ADG Rajeev Sabharwal) ने न्यूजट्रैक को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर उसके साथी सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
उधर, शामली पुलिस के एसएसपी सुकीर्ति माधव (SSP Sukirti Madhav) ने शामली पुलिस को मिली इस कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए दूरभाष पर बताया है कि जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र (Bhawana Thana Chetra) की कादरगढ़ पुलिस (Kadargarh Police) वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान उसने शक होने पर एक कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की।
इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को एके-47 सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम अनिल उर्फ पिंटू (Anil AKA Pintu) गांव हडोली है। एसएसपी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश के दो साथी फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने एके-47 के अलावा गिरफ्तार बदमाश के पास से 1300 मैगजीन बरामद की है।
राजवीर सिंह डीन पर हुई हमले में भी इन बदमाशों का हाथ
सूत्रों के मुताबिक मेरठ में राजवीर सिंह डीन पर हमला करने में भी इन बदमाशों का संबंध रहा है। गिरफ्तार बदमाश और उसके गिरोह का राजवीर सिंह डीन पर हुए हमले में क्या संबंध रहा है इसकी जांच की जा रही है। इसके लिए शामली पुलिस ने मेरठ पुलिस से सम्पर्क किया है।
मोदीपुरम कृषि विश्वविद्यालय में डीन वेटनरी डॉ राजवीर सिंह पर 11 मार्च की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला कर दिया था। बदमाशों ने डीन पर पिस्टल और तमंचे से फायरिंग कर दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 21 मार्च को घटना का खुलासा किया था।
क्या कहा SP ने?
एसपी सुकर्ति माधव ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भौंरा कला माजरा हडोली निवासी अनिल उर्फ पिंटू पुत्र भोपाल, एके 47 राइफल, कारतूस, मैगजीन व अन्य हथियारों को छुपाने के लिए कार द्वारा कहीं जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर तभी इसे पकड़ने के लिए शामली पुलिस की टीम का गठन कर जाल बिछाया तथा इस बदमाश को दबोच लिया।
पकड़े गए बदमाश अनिल उर्फ पिंटू ने बताया की उसका एक साथी अनिल बंजी जो कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के दिन राजवीर की हत्या के प्रयास में मेरठ जेल में बंद है, उसी के साथ मिलकर संजीव जीवा गैंग के सदस्यों से एके-47 राइफल और कारतूस खरीदे थे। अनिल उर्फ पिंटू ने बताया कि डीन राजवीर को मारने के लिए पहले एके-47 राइफल का ही प्रयोग किया जाना था, लेकिन बाद में उसके साथी अनिल बंजी ने अपना इरादा बदल दिया।
इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है। पुलिस अनिल उर्फ पिंटू के साथ ही अनिल बंजी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात भी कह रही है। इतने बड़े हथियारों का जखीरा मिलने से जहां पुलिस विभाग सकते में है, वही आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।