×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

#RamRahim: यूपी के इस इलाके में लगे रेपिस्ट बाबा के पोस्टर

Rishi
Published on: 29 Aug 2017 9:06 PM IST
#RamRahim: यूपी के इस इलाके में लगे रेपिस्ट बाबा के पोस्टर
X

शामली: बाबा राम रहीम को यौन शोषण के मामले में आरोपी साबित होने और सजा के ऐलान के बाद शामली में राम रहीम के बलात्कारी बाबा लिखे पोस्टर चस्पा कर शामली में भी शरारती तत्व ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

ये भी देखें:रामदेव के पतंजलि संस्थान के लिए हरे पेड़ों की कटाई पर HC सख्त

कस्बा झिंझाना में कुछ शरारती तत्वों ने जिले का माहौल खराब करने के लिए राम रहीम के बलात्कारी बाबा लिखे हुए पोस्टर दीवारों पर चिपका दिए। बलात्कारी बाबा लिखे पोस्टर दीवारों पर चिपकाने की बात का पता चलते ही पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में पुलिस ने दीवार पर लगे पोस्टरों को उतारा तब जाकर कही पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।

ये भी देखें:Special Story: सिर्फ यहां! योगी का 5 महीने 10 दिन वाला फजीहत-नामा

सीओ झिंझाना राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि किसी के द्वारा रात में इस तरह के पोस्टर कस्बे में लगा दिये गये थे। जिन्हे उतरवा दिया गया है। और जांच की जा रही है।

ये भी देखें:रेपिस्ट बाबा के चंगुल से 18 नाबालिग लड़कियां मुक्त, इंटरनेट शुरू

जिलाधिकारी शामली इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोर्ट अपना निर्णय दे चुका है। इस तरह की हरकत ना करें जनपद में शान्ति बनाये रखें। पोस्टर किसने लगाये जांच की जा रही है। सभी पोस्टर हटवा दिये गये है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story