×

Shamli News: जुम्मे की नमाज और होली को लेकर प्रशासन अलर्ट, धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग कर दिए दिशा निर्देश

Shamli News: रमजान माह और होली पर्व को लेकर शामली में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।शामली प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में धर्म गुरुओं की एक बैठक कर जुम्मे की नमाज व होली को लेकर दिशा निर्देश दिए।

Pankaj Prajapati
Published on: 10 March 2025 2:20 PM IST
Shamli News: जुम्मे की नमाज और होली को लेकर प्रशासन अलर्ट, धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग कर दिए दिशा निर्देश
X

Shamli News: रमजान माह और होली पर्व को लेकर शामली में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है...शामली प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में धर्म गुरुओं की एक बैठक कर जुम्मे की नमाज व होली को लेकर दिशा निर्देश दिए। शामली में जुम्मे की नमाज 2 बजे के बाद अता की जायेगी...होली पर सड़कों पर शराब पीकर उत्तर करने वालों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

सभी धर्म गुरुओं की एक मीटिंग का आयोजन किया

जुम्मे की नमाज और होली पर्व को लेकर से कुशल संपन्न कराने को लेकर शामली जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के सभी धर्म गुरुओं की एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में जिला प्रशासन ने सभी धर्म गुरुओं को दिशा निर्देश दिए की इस बार जुम्मे की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद अता की जाएगी, क्योंकि उसी दिन होली का पर्व भी है और दोनों ही पर्व सभी को मिलजुल कर मनाने हैं। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि प्रशासन ने त्यौहारों को सकुशल करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है, लगातार पुलिस प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझ रहे हैं और फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

2 बजे के बाद पूरे जनपद में अदा की जाएगी

इस बार जुम्मे की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद पूरे जनपद में अदा की जाएगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति शराब पीकर सड़कों पर उपद्रव करेगा उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि सब इस बात को तय कर ले की नमाज से कोई सड़क, कोई मार्ग बाधित न हो, लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो। जैसा पिछले वर्ष सकुशल यह कार्यक्रम हुआ था, इस वर्ष भी सभी सहयोग करके इन कार्यक्रमों को उस कुशल संपन्न कराए।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story