TRENDING TAGS :
Shamli News: रेत से भरे ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचला
Shamli News: कांधला क्षेत्र के गांव जिडाना निवासी 32 वर्षीय फिरोज अपनी पत्नी सलमा व 8 माह की मासूम बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामडा में दवाई लेने आया था।
Shamli News: रेत से भरकर आ रहे ओवरलोड एक डंपर ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार ग्रामीण व उसकी 8 माह की मासूम बच्ची की डंपर के नीचे कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई तथा मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर ग्रामीण व भाकियू कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तथा। दोनों के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वहीं हादसे की सूचना पर स्थानीय सपा विधायक नाहिद हसन भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा पुलिस प्रशासन से वार्ता की। विधायक ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद जाम खोला गया।
गुरुवार को कांधला क्षेत्र के गांव जिडाना निवासी 32 वर्षीय फिरोज अपनी पत्नी सलमा व 8 माह की मासूम बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामडा में दवाई लेने आया था। दवाई लेने के बाद फिरोज गांव मलकपुर निवासी अपने रिश्तेदार महबूब से मिलकर वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी मलकपुर गांव के पास रेत से भरकर आ रहे एक ओवरलोड डंपर ने फिरोज की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद फिरोज व उसकी 8 माह की मासूम बच्ची की डंपर के नीचे कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई तथा उसकी पत्नी सलमा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को शामली जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।
वहीं हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा दोनों के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मलकपुर ग्राम प्रधान आनंद सैनी का कहना है कि गांव के मुख्य मार्ग से दिन रात रेत से भरे व बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड डंपर चलते है। जिस कारण हादसे हो रहे है। वहीं हादसे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने रेत के वाहनो को यमुना बांध से निकलवाने तथा आरोपी डंपर चालक के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग की।
वहीं हादसे की सूचना पर स्थानीय सपा विधायक नाहिद हसन भी मौके पर पहुंचे और विधायक ग्रामीणों के बीच धरने पर बैठ गए तथा उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम स्वप्निल यादव से वार्ता की तथा आरोपी डंपर चालक व डंपर को कब्जे में लेने की मांग की गई। वहीं विधायक ने दिन रात सड़क पर दौड़ने वाले बिना नंबर प्लेट के रेत के ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिस पर एसडीएम ने रेत के डंपरों के आवागमन पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। वहीं करीब 2 घंटे के बाद सपा विधायक नाहिद हसन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।