×

Shamli News: बाबाओं की दबंगई, बाबा के चेले ने व्यापारी के साथ किया मारपीट का प्रयास, हंगामा

Shamli News: व्यापारी ने उक्त दुकान का 1996 से बैनामा होना व 1960 उक्त स्थान पर ही दुकान चलाने की बात कही, साथ ही व्यापारी ने कोर्ट से दुकानों पर स्टे दिखाकर बाबा का विरोध किया।

Pankaj Prajapati
Published on: 11 March 2025 2:50 PM IST
Shamli News: बाबाओं की दबंगई, बाबा के चेले ने व्यापारी के साथ किया मारपीट का प्रयास, हंगामा
X

Baba 3 disciples tried to take over shop of businessman (Photo: Social Media)

Shamli News: शामली में मठ मंदिर की दुकान बढ़कर एक बाबा ने अपने तीन चेलों के साथ व्यापारी की दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया। वहीं, व्यापारी ने उक्त दुकान का 1996 से बैनामा होना व 1960 उक्त स्थान पर ही दुकान चलाने की बात कही, साथ ही व्यापारी ने कोर्ट से दुकानों पर स्टे दिखाकर बाबा का विरोध किया। यही नहीं बाबा के द्वारा बाबा में उसके चेलों के द्वारा की जा रही थी विरोध में शामली के व्यापारी एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।

बदमाशों ने मारपीट करने का किया प्रयास

वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विवेक प्रेमी ने व्यापारियों के समर्थन में बाजार बंद कर दिया। इसी बीच बाबा के साथ आए एक चेले ने व्यापारी व उसके पुत्र के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। हंगामें की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया। पुलिस ने व्यापारियों की दुकान बाबा व उसके चेलों को हटा दिया, उन सभी को थाने पहुंचकर कागजात दिखाने के लिए कहा। इस दौरान पूरे बाजार में गहमा गहमी की स्थिति रही।

व्यापारियों के हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता

दरअसल, आपको बता दें कि यह घटना जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के में बाजार की है। यहां पर आज एक व्यापारी संजीव कुमार बंसल की दुकान पर नगर के बाबा भैरवनाथ मंदिर से एक महात्मा करण नाथ अपने तीन चरणों के साथ दुकान पर पहुंचा और दुकान पर मौजूद व्यापारी को बाहर निकाल कर ताला लगाने का प्रयास किया। वहीं, बाबा व उसके चेलों ने दबंगई दिखाते हुए व्यापारी को धमकाया और दुकान में तोड़फोड़ करने की बात कही। दुकान पर भी हंगामा की सूचना पर बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए, लेकिन बाबा व उसके चेलों ने किसी की एक न सुनी।

व्यापारियों के हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विवेक प्रेमी ने भी व्यापारियों के समर्थन में बाजार बंद कर दिया और खुद भी उक्त दुकान पर बैठ गए। विवेक प्रेमी ने बताया कि कुछ भूमि माफिया शहर में कई स्थानों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, जब यह दुकान 1996 में उक्त व्यापारी ने अपने नाम बैनामा करा रखा है और उसी स्थान पर 1960 से उनके पूर्वज दुकान चलाते आ रहे हैं तो यह दुकान उक्त बाबा में उसके चेलों की कैसे हो गई।

व्यापारी और बेटे के साथ की मारपीट

इसी बीच बाबा के साथ आए एक चैनल व्यापारी व उसके पुत्र को पीटने का भी प्रयास किया। काफी देर तक हुए हंगामा के बीच सीओ सिटी अमरदीप मौर्य व एसडीएम विनय कुमार भदोरिया मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी उनकी एक नहीं सुन रहे थे। व्यापारियों ने दुकान का स्टे व बेनमा पुलिस प्रशासन को दिखाएं, वही पुलिस प्रशासन ने बाबा व उसके चेलो को किसी तरह दुकान से हटाया और कोतवाली ले गई। साथ ही उक्त व्यापारी को भी दुकान के कागजात लेकर कोतवाली में बुलाया है, फिलहाल शामली के व्यापारियों में आंखों से और सभी उक्त बाबा में चेलों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story