×

Shamli News: पलायन की चेतावनी देने वाले परिवारों से मिले भाजपा नेता, आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग

Shamli News: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा ने कहा कि कैराना से हिंदू परिवार नहीं, बल्कि गलत मानसिकता वाले लोग पलायन करेंगे। ऐसी मानसिकता वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। यहां बांटने और काटने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Pankaj Prajapati
Published on: 5 Nov 2024 10:34 PM IST
BJP met the families who warned of migration Leaders demand imposition of NSA on the accused
X

पलायन की चेतावनी देने वाले परिवारों से मिले भाजपा नेता, आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग: Photo- Newstrack

Shamli News: कैराना। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा पुलिस का सुस्ती व कार्यवाई से नाराज होकर पलायन की चेतावनी देने वाले परिवारो से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होनें कहा कि कैराना से हिंदू परिवार नहीं, बल्कि गलत मानसिकता वाले लोग पलायन करेंगे। ऐसी मानसिकता वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। यहां बांटने और काटने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आरोपियों के विरूद्ध रासुका के तहत कार्रवाई कराने मांग कर डाली। इतना ही नही स्थानीय पुलिस अधिकारियों की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है।

मंगलवार को मोहल्ला बिसातियान की शिवपुरी खटिकान बस्ती में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा सामूहिक पलायन की चेतावनी देने वाले परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने मारपीट के शिकार नितिन कुमार से घटनाक्रम के बारे में जानकारी की। इसके बाद भाजपा नेता ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन खुद को बेसहारा न समझें। उन्होंने कहा कि पूर्व में कैराना में व्यापारियों की हत्या की गई थी, तब भी मैं यहां हालातों को जानने के लिए आया था। उन्होंने कहा कि किसी भी हिंदू परिवार को पलायन करने की आवश्यकता नहीं है। यहां से गलत मानसिकता वाले लोगों का पलायन होगा। इनका शासन नहीं है। ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। यहां मोदी, योगी और श्रीराम का युग है। उन्होंने कहा कि यदि कोई एक अंगुली उठाएगा, तो हमारा मुट्ठा तैयार है।

उन्होंने कहा कि यहां सभी ईद-दीपावली साथ मिलकर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आयुष्मान, आवास योजना, एक्सप्रेस-वे में कोई भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि बंटना-कटना नहीं है। उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश के जुडेंगे वाले नारे पर तंज कसते हुए कहा कि आज वे लोग यहां पीड़ितों से मिलने क्यों नहीं आए। वे केवल राजनीति करते हैं। इस दौरान भाजपा नेता अनिल चौहान, झिंझाना चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप, राहुल, पवन बजरंगी आदि मौजूद रहे।

थाने की बदनामी होगी, इसलिए तहरीर नहीं ली

कैराना। पीड़ित नितिन कुमार ने भाजपा नेता विनीत शारदा को बताया कि घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके बाद वह कोतवाली में पहुंचे। जहां कोतवाल ने कहा कि तहरीर आने पर थाने की बदनामी हो जायेगी। उन्होंने तहरीर दी, लेकिन बाद में फिर उन्हें यह कह दिया गया कि तहरीर नहीं आई। बाद में मुकदमा दर्ज किया था।

एसपी को धमकी, शामली में नहीं रहने दूंगा

कैराना। भाजपा नेता विनीत शारदा ने एसपी से फोन पर वार्ता की। उन्हें बताया कि बाइक टकराने के विवाद में मारपीट हुई थी। इंस्पेक्टर ने तहरीर बहुत मुश्किल ली। लोगों ने धरना तक दिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई हो। कार्रवाई नहीं हुई, तो यहीं बैठ जाऊंगा। आपको शामली नहीं रहने दूंगा। इंस्पेक्टर यहां नहीं रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने एडीजी से भी फोन पर वार्ता कर कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित के घर मनाई दीपावली

कैराना। लोगों ने भाजपा नेता से बताया कि इस घटना के बाद बस्तीवासी दीपावली भी नहीं मना सके। जाते समय भाजपा नेता ने पीड़ित विनित कुमार के घर दीप जलाया और मिष्ठान ग्रहण किया। बाद में उन्होंने बस्ती में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

यह है मामला

कैराना। 31 अक्टूबर को नितिन कुमार मोहल्ले में ही दंत चिकित्सक के क्लीनिक के बाहर बैठा हुआ था। तभी गैर संप्रदाय के युवकों ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की थी। बचाव में आए दंत चिकित्सक डॉ भानु प्रताप को भी पीटा गया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ आरोपियों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था। इसी से नाराज लोगों ने पलायन का पोस्टर लगाकर एक दिन पहले धरना दिया था और सामूहिक पलायन की चेतावनी दी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि घटना संज्ञान में है। आरोपियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story