TRENDING TAGS :
Shamli News: जेई और संविदा कर्मचारी के बीच खूनी संघर्ष, जांच में जुटी पुलिस
Shamli News: जेई ने दर्जनों संविदा कर्मचारी एवं अन्य बिजलीघर पर्टेनेंट कर्मचारियों के साथ मिलकर आरोपी संविदा कर्मचारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Shamli News: शामली बिजली घर पर जेई एवं संविदा कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई मारपीट में संविदा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे पर आरोप प्रति आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की शामली जनपद के कांधला नगर के रेलवे मार्ग स्थित बुढ़ाना मोड निवासी खालिद पुत्र बाबूदीन ने बताया कि वह क्षेत्र के कनियान बिजली घर पर संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात है । बिजली घर का जेई छुट्टी पर गया है जिसकी जगह पर वर्तमान में जेई विजय शंकर कुशवाह की तैनाती है।
आरोप है कि जेई द्वारा एक दिन पूर्व संविदा कर्मचारी को बुलाया गया था किसी कारण वश वह नहीं पहुंच पाया मंगलवार को वह कांधला बिजली घर पर एसडीओ के पास तीन दिन की छुट्टी लेने के लिए गया था। तभी जेईने कमरे में बुलाकर अपने एक अन्य जेई शैलेश कुमार यादव एवं लाइनमैन रवि कुमार के साथ मिलकर पीड़ित पर जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। संविदा कर्मचारी खालिद ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर दी है। दूसरी और जेई विजय शंकर कुशवाह ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह अपने कार्यालय पर बैठकर विभाग्य कार्य कर रहा था आरोप है कि तभी संविदा कर्मचारी खालिद ने आते ही गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।
जेई ने पूर्व में भी संविदा कर्मचारी पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। जेई ने दर्जनों संविदा कर्मचारी एवं अन्य बिजलीघर पर्टेनेंट कर्मचारियों के साथ मिलकर आरोपी संविदा कर्मचारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह मैं दोनों पक्षो की तहरीर पर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।