×

Shamli News: चंद्रशेखर रावण ने योगी सरकार पर बोला हमला, महाकुंभ मौतों, अयोध्या दरिंदगी और एनकाउंटर्स पर उठाए सवाल

Shamli News: सांसद चंद्रशेखर रावण ने महाकुंभ में हुई मौतों, अयोध्या में एक बेटी के साथ हुई दरिंदगी, गोरखपुर में हो रही हत्याओं और राज्य में हो रहे एनकाउंटर्स को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा।

Pankaj Prajapati
Published on: 2 Feb 2025 7:41 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 7:48 PM IST)
Shamli News
X

चंद्रशेखर रावण ने योगी सरकार पर बोला हमला (Photo- Social Media)

Shamli News: शामली पहुंचे आसपा सुप्रीमो और सांसद चंद्रशेखर रावण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रदेश में हो रही घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। रावण ने महाकुंभ में हुई मौतों, अयोध्या में एक बेटी के साथ हुई दरिंदगी, गोरखपुर में हो रही हत्याओं और राज्य में हो रहे एनकाउंटर्स को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को आस्था का प्रतीक बनाने के बजाय योगी सरकार ने उसे एक इवेंट बना दिया, और उसमें हुई मौतों के आंकड़े 17 घंटे तक छुपाए गए।

चंद्रशेखर रावण ने उठाया सवाल

चंद्रशेखर रावण ने सवाल उठाया कि महाकुंभ जैसी धार्मिक घटना में मौतें होने के बावजूद सरकार ने इन आंकड़ों को क्यों छुपाया? उनका कहना था कि "महाकुंभ को सिर्फ आस्था का इवेंट मानना चाहिए था, लेकिन सरकार ने इसे एक राजनीतिक आयोजन बना दिया।" उन्होंने आगे कहा, "अगर एनकाउंटर्स के जरिए इंसाफ दिया जा रहा है तो फिर कोर्ट को बंद कर देना चाहिए। गोली से इंसाफ देने का क्या मतलब है?" रावण ने यह भी कहा कि बुलडोजर से किसी को न्याय नहीं मिल सकता, और उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है।

रावण ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी केवल सरकार को बचाने में लगे हैं, और आम जनता की समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में हुई दरिंदगी और गोरखपुर में हो रही हत्याओं पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जबकि इन घटनाओं के प्रति सरकार का रवैया नकारात्मक रहा है।

साथ ही, चंद्रशेखर रावण ने धर्माचार्यों को भी चेतावनी दी कि उन्हें सरकार के पक्ष में नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो घटनाएं सत्य हैं और लगातार हो रही हैं, उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। रावण ने यह भी कहा कि समाज के सभी धर्माचार्य को चाहिए कि वे इन घटनाओं पर चुप्पी न साधें और सरकार के खिलाफ खुलकर बोलें।

चंद्रशेखर रावण रविवार को शामली में आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद अमीर आलम, तथा उनके बेटे पूर्व विधायक नवाजिश आलम के पार्टी में शामिल होने के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस अवसर पर रावण ने अपने बयान में उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कड़ी आलोचना की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे आने वाले चुनावों में सरकार को एक बड़े मुद्दे के रूप में चुनौती देने की तैयारी में हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story