×

Shamli: विधायक के सामने आपस में भीड़े सभासद, जमकर चले लात-घूंसे

Shamli News: विकास कार्यो की मीटिंग चल रही थी, उसी दौरान दो सभासदों के बीच विकास कार्यो को लेकर विवाद हो गया। विवाद इसका कदर बढ़ा कि दोनों सभासदों में मारपीट शुरू हो गई।

Pankaj Srivastava
Published on: 28 Dec 2023 9:30 PM IST
X

Shamli News(Pic:Newstrack)

Shamli News: शामली नगर पालिका में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब नगर अध्यक्ष अरविंद संगल व विधायक प्रसन्न चौधरी बोर्ड बैठक ले रहे थे। इस दौरान सभासदों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यह मारपीट 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की चर्चा के दौरान हुई है। आपको बता दे कि मामला शामली नगर पालिका परिषद का है। जहां पर विकास कार्यो को लेकर गुरुवार की शाम दूसरी बार बोर्ड बैठक की जा रही थी।

पुलिस ने किया बीच बचाव

बोर्ड बैठक नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल एवं रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी की मौजूदगी में हो रही थी। बोर्ड बैठक में पुलिस भी मौजूद थी। जब विकास कार्यो की मीटिंग चल रही थी, उसी दौरान दो सभासदों के बीच विकास कार्यो को लेकर विवाद हो गया। विवाद इसका कदर बढ़ा कि दोनों सभासदों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्रि बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं।

आपस में भीड़े सभासद

बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में वार्ड नम्बर 8 से सभासद अजीत निर्वाल अपने वार्ड की समस्या एवं पूर्व में पास हुए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की बात कर रहे थे। उसी दौरान वार्ड वार्ड नंबर. 2 से बॉबी के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनो के बीच मारपीट शुरू हो गयी। एक दूसरे के ऊपर लात घुसे चले। दोनों सभासदों के बीच हुई मारपीट के बाद बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड बैठक में हुई मारपीट चर्चा का विषय बनी हुई है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story