×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shamli News: पुलिस मुठभेड़ में गौकश हुआ लंगड़ा, चोरी कर के ले जा रहा था आरोपी

Shamli News: मुठभेड़ में गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जिससे वह लंगड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई गाय, पशु वध करने के औजार, एक तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Pankaj Prajapati
Published on: 27 Nov 2024 9:59 AM IST
Shamli News: पुलिस मुठभेड़ में गौकश हुआ लंगड़ा, चोरी कर के ले जा रहा था आरोपी
X

Shamli news (newstrack)

Shamli News : शामली में गाय चोरी कर उसे वध के लिए ले जा रहे गौ तस्कर से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जिससे वह लंगड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई गाय, पशु वध करने के औजार, एक तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पर पूर्व में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने घायल गौ तस्कर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल, आपको बता दें कि यह मुठभेड़ शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान के जंगलों में हुई। यहां बुधवार सुबह करीब पांच बजे कैराना थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव इस्सोपुर खुरगान के जंगलों में एक गौ तस्कर गौ वध की योजना बना रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर गौ तस्कर को घेर लिया। खुद को घिरा देख गौ तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। गौ तस्कर की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें पुलिस की गोली गौ तस्कर के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने गौ तस्कर के कब्जे से एक चोरी की गाय के साथ एक तमंचा, कारतूस, गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक कैराना श्याम सिंह भी पहुंच गए।

बाद में पुलिस ने घायल गौ तस्कर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पता चला है कि घायल गौ तस्कर जीशान निवासी गांव इस्सोपुर खुरगान के खिलाफ पूर्व में भी कैराना थाने पर गौकशी व आबकारी अधिनियम की धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाने का गैंगस्टर भी है। पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गए गौ तस्कर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story