×

Shamli News: वक्फ पर विपक्ष फैला रहा है भ्रम- दिनेश शर्मा

Shamli News: डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने बिल में संशोधन करके गरीब व पिछड़े मुसलमान को उनका हक दिलाने का काम किया है और भविष्य में भी इसी प्रकार के कड़े कानून संसद में लाए जाएंगे।

Pankaj Prajapati
Published on: 5 April 2025 5:35 PM IST
Dr Dinesh Sharma says opposition is spreading confusion over Waqf Amendment Bill
X

डॉ दिनेश शर्मा ने कहा- वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष फैला रहा है भ्रम (Photo- Social Media)

Shamli News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने वक्फ संशोधन बिल पर संसद व राज्यसभा में पारित हुए नए संशोधन विधेयक पर विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को जानबूझकर माइनॉरिटी के लोगों को बरगलाने व भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने बिल में संशोधन करके गरीब व पिछड़े मुसलमान को उनका हक दिलाने का काम किया है और भविष्य में भी इसी प्रकार के कड़े कानून संसद में लाए जाएंगे, जिसमें अगला नंबर 'एक देश एक चुनाव' का है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा शामली के गांव जसाला में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। स्वागत समारोह में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने अनेकों मुद्दों पर विपक्षी नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही वक्फ बिल संशोधन पर भी विपक्षी पार्टी के नेताओं पर माइनॉरिटी वर्क के लोगों को बरगलाने व भड़काने के आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि संसद में ना तो राहुल गांधी, ना सोनिया गांधी, ना प्रियंका गांधी ने इस विधेयक के विषय में कुछ भी बोला। समाजवादी पार्टी के लोग भी इस बिल के संबंध में संसद में हंसी ठिठोली करते रहे व अन्य मुद्दों पर भड़काने का काम करते रहे। लेकिन बिल का विरोध करने का कोई भी कारण उनके पास नहीं था।

देशहित में कड़े कानून आते रहेंगे- सांसद दिनेश शर्मा

उन्होंने कहा कि आज देश मजबूत हाथों में चल रहा है, चाहे अफगानिस्तान में चल रहे युद्ध के बीच भारतीय केंद्रीय मंत्रियों के द्वारा सिख समाज के पवित्र ग्रंथ की हिंदुस्तान में वापसी हो, चाहे गरीब पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को बेटियों की शादी, बीमारी का खर्च व राशन देने का काम हो, बिना भेदभाव के यह काम माननीय मोदी जी ने किया है। साथ ही दिनेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कड़े कानून आते रहेंगे और भविष्य में भी 'एक देश एक चुनाव' का कानून जल्द ही संसद में पेश होने वाला है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story