×

Shamli News: घूस मांगते वीडियो वायरल, ड्रग इंस्पेक्टर बोलीं मुझे किया जा रहा है बदनाम

Shamli News: वही निरीक्षण के दौरान निधि पांडेय किसी सागर नाम के व्यक्ति का नाम भी ले रही है। जिससे वह निरीक्षण के दौरान पहले घूस ले चुकी है। इंस्पेक्टर के डराने और धमकाने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक इंस्पेक्टर के कर्मचारियों के साथ घर पैसे लेने के लिए चला जाता है।

Pankaj Prajapati
Published on: 28 Dec 2024 4:34 PM IST
Shamli News
X

Shamli News

Shamli News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में घूसखोरी किस कदर है इसका जीता जागता एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शामली जनपद में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय एक मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। जहां पर वह घूसखोरी की बात कर रही है और घूस न देने पर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने की बात कर रही है लेकिन ड्रग्स इंस्पेक्टर इस वीडियो को फेक बता रही हैं उनका कहना है कि एक संगठन के अध्यक्ष द्वारा वीडियो को एडिट कर और आपसी रंजिश के तहत उन्हें फसाने का कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि पहले भी मेरी जांच की गई थी जिसमें मुझे निर्दोष पाया गया था।

मेरी वीडियो को एडिट कर फसाया जा रहा है संगठन के अध्यक्ष की आपसी रंजिश के तहत मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शामली का है, जहां पर निधि पांडेय नाम की ड्रग इंस्पेक्टर काफी लंबे समय से तैनात हैं। काफी समय पहले ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय की शामली जनपद में पहली पोस्टिंग हुई थी। पोस्टिंग के बाद से ही ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने कारनामे दिखाना शुरू कर दिया था। जिसके चलते शामली जनपद के कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने निधि पांडेय के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया था।

वहीं अब ड्रग इंस्पेक्टर का घूस मांगते एवं मेडिकल स्टोर संचालक को धमकाते वीडियो वायरल हुआ है। न्यूजट्रैक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में मेडिकल स्टोर के अंदर निधि पांडेय खड़ी है और हाथ में कुछ कागज भी लिए हुए हैं। वहीं निधि पांडेय के साथ उसका कर्मचारी कहता है कि मैडम इसने सब्जी मंडी लगा रखी है। कभी 25000 कहता है तो कभी 30000 कहता है। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर संचालक को धमकाते हुए कहती हैं कि मुझसे बहस मत करना। मैं खुद चाहती हूं कि तुम्हारी दुकान चलती रहे। यह तुमने FIR का काम कर रखा है। तुम्हारे यहां NRX (एंटीनाकोटिक्स) भी रखा है। तू चाहता है कि मैं डर कर सौदा करूं। काम शुरू करना है ना अपना। तो मेरे साथ यह बनियागिरी मत कर। बनिया नहीं हूं। अगर तू इमीडेटली करेगा तो मैं तेरी रिपोर्ट लगा दूंगी। वरना फिर तू जाने। जितना सागर ने किया है उतने लाकर दे दो।

वही निरीक्षण के दौरान निधि पांडेय किसी सागर नाम के व्यक्ति का नाम भी ले रही है। जिससे वह निरीक्षण के दौरान पहले घूस ले चुकी है। इंस्पेक्टर के डराने और धमकाने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक इंस्पेक्टर के कर्मचारियों के साथ घर पैसे लेने के लिए चला जाता है। जिसके बाद वह वापस आता है। तब इंस्पेक्टर का कर्मचारी बताता है कि मैडम यह कह रहा है कि घर पर 10000 रुपये रखे हैं और वह भी मेरी बहन के हैं। घूस के रुपये मौके पर न मिलने से नाराज इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर संचालक से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहती है। वहीं अब ड्रग इंस्पेक्टर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडे का कहना है कि वीडियो एक संगठन के द्वारा एडिट कर वायरल कराया गया है। यह फेक वीडियो है और इसमें मुझे फसाने का काम किया जा रहा है जो दुकानदार है उस पर लाइसेंस है और उस पर छापामारी करने के लिए हम गए थे। एक संगठन के अध्यक्ष हैं जो कि आपसी रंजिश के तहत वीडियो एडिट करके वायरल कर रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story