×

Shamli News: ठंड की दस्तक, शामली में कोहरे की चादर, वाहनों की लाइट जलाने को मजबूर चालक

Shamli News: कोहरा होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है इसीलिए यात्री वाहनों की लाइट जलाकर वाहन धीरे-धीरे रेंगते हुए नजर आ रहे हैं ।

Pankaj Prajapati
Published on: 15 Nov 2024 11:37 AM IST
Shamli News: ठंड की दस्तक, शामली में कोहरे की चादर, वाहनों की लाइट जलाने को मजबूर चालक
X

शामली में कोहरे की चादर  (photo: social media ) 

Shamli News: सुबह होते ही जनपद को घने कोहरे की चादर ने ढक लिया जिसके चलते सड़कों पर चलने वाले वाहन चलने की जगह रेंगते नजर आए । वहीं घने कोहरे के कारण सर्दी में भी इजाफा हुआ है। साथ ही सड़कों पर चलने वाले वाहन भी फॉग लाइट जलाकर चलते दिखाई दे रहे हैं। शामली के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर ज्यादा कोहरा पड़ रहा है। कोहरा होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है इसीलिए यात्री वाहनों की लाइट जलाकर वाहन धीरे-धीरे रेंगते हुए नजर आ रहे हैं !

नवंबर माह में कोहरे से बढ़ी ठंड

आपको बता दे की नवम्बर का माह चल रहा है और सर्दी भी धीरे धीरे अपनी चरम सीमा पर पहुंचने लगी। जहा शुक्रवार की सुबह होते ही घने कोहरे की चादर ने जनपद को ढक लिया। जिसके चलते जनपद की सड़कों पर चलने वाले वाहन रेंगते दिखाई दिए। जिसमे वाहनों को कुछ ही किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटो का समय लगा। घने कोहरे के कारण कुछ भी न दिखाई देने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। घने कोहरे के कारण मौसम मे बढ़ी ठिठुरन बढ़ गई है। जिससे लोगो का जीना मुहाल हो गया है। घने कोहरे और ठंड के बीच स्कूली बच्चों ने कहा की ठंड और कोहरे में उन्हें स्कूल जाना पड़ता है जिसमे कोहरे से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। वही दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। वाहन चालकों का कहना है कि कोहरा काफी है लाइट जला कर चलना पड़ रहा है और एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है।

वही वहां ड्राइवर का कहना है कि ऐसे में अगर 10 घंटे का सफर है तो वह 18 घंटे का हो जाता है क्योंकि एक तो धीरे-धीरे चलते हैं। कोहरे में कुछ भी दिखाई नहीं देता है जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और सबसे बड़ी जो बात है वह यह है कि कोहरे में दुर्घटना होने का सबसे बड़ा खतरा बना रहता है। इसलिए सावधानी पूर्वक वाहन चलाया जाता है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story