×

Shamli News:कलेक्ट्रेट में विधायी समाधिकार समिति के सभापति, सदस्यो से अभद्रता,4व्य़क्ति नामजदऔर15-20अज्ञात के खिलाफमुकदमा

Shamli News: शामली कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में एमएलसी विरेन्द्र सिंह सभापति विधायी समाधिकार समिति उप्र विधान परिषद के सभापत्तिव में विभिन्न विभागो की गोष्ठी का आयोजित किया गया था। भारतीय किसान यूनियन के कुछ व्यक्तियों ने हंगामा शुरू कर दिया ।

Pankaj Prajapati
Published on: 26 Aug 2023 7:32 AM GMT

Shamli News: शामली कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में एमएलसी विरेन्द्र सिंह सभापति विधायी समाधिकार समिति उप्र विधान परिषद के सभापत्तिव में विभिन्न विभागो की गोष्ठी का आयोजित किया गया था। जिसमें एमएलसी विरेन्द्र सिंह व समिति के अन्य सदस्य व जिला अधिकारी रविन्द्र सिंह व एसपी अभिषेक झा अन्य विभागों के अधिकारीगण भी गोष्ठी मौजूद रहे। गोष्ठी की समाप्ति के बाद एमएलसी विरेन्द्र सिंह व समिति के अन्य सदस्य अपनी-अपनी गाडियों से कलेक्ट्रेट से बाहर निकल रहे थे। वहीं पहले से ही शामली कलेक्ट्रेट भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक ) द्वारा गन्ने के भुगतान को लेकर धरना किया जा रहा था। जो काफी समय से शांति पूर्वक चल रहा था।

लेकिन अचानक ही भारतीय किसान यूनियन के कुछ व्यक्तियों द्वारा जिनमे से अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन जनपद मुजफ्फरनगर, मुकुल चौधरी निवासी रामपुर मनिहारन जिलाप्रवक्ता (अराजनैतिक) जनपद सहारनपुर, अक्षय त्यागी व जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) जनपद मुजफ्फरनगर, धर्मेन्द्र मलिक राष्ट्रीय किसान यूनियन (अराजनैतिक ) जनपद शामली व अन्य 15-20 व्यक्तियों द्वारा एमएलसी विरेन्द्र सिंह की गाडी के सामने आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। एलएलसी व अन्य सदस्यो के साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। उनकी गाड़ी के साथ धक्का मुक्की करते हुए हाथापाई का भी प्रयास किया गया। तत्काल एसपी अभिषेक झा के आदेश पर थाना आदर्श मंडी मे 4 वक्ती नाम दर्ज व 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।


अभिषेक झा एसपी शामली का कहना है कि कलेक्ट्रेट सुनकर कक्षा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें वीरेंद्र सिंह एमएलसी भी मौजूद थे। जैसे ही गोष्ठी का कार्यक्रम समाप्त हुआ। अपनी गाड़ी में बैठकर कलेक्ट्रेट के बाहर जाने लगे तो कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र सिंह एमएलसी की गाड़ी रोककर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वह उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश भी की गई। चार लोगों को नामजद सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्दी कार्रवाई की जाएगी।

Pankaj Prajapati

Pankaj Prajapati

Next Story