TRENDING TAGS :
Shamli Encounter Update: मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गैंग का कुख्यात सदस्य अरशद ढेर, जानें योगी सरकार की तारीफ में लोगों ने क्या कहा
Shamli Encounter Update: "योगी की पुलिस बेहतर काम कर रही है, पहले तो यहां पर गुंडा, बदमाशी, डकैती होती थी जिससे आसपास के लोग परेशान थे लेकिन जब से योगी सरकार बनी है पुलिस बदमाशों को मार रही है।
Shamli Encounter Update: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एसटीएफ द्वारा चार बदमाशों के मारे जाने के बाद आसपास के गांव वालों ने भी योगी सरकार की तारीफ की है और कहा है कि "योगी की पुलिस बेहतर काम कर रही है, पहले तो यहां पर गुंडा, बदमाशी, डकैती होती थी जिससे आसपास के लोग परेशान थे लेकिन जब से योगी सरकार बनी है पुलिस बदमाशों को मार रही है।
आसपास के क्षेत्र में करते थे लूट
क्षेत्र में अमन शांति है और मुस्तफा उर्फ़ कग्गा गैंग जिसके आज चार बदमाश मारे गए हैं। इसका आतंक यहां आसपास के क्षेत्र में था ये लूट करते थे। डकैती करते थे लोगों से रंगदारी वसूलते थे अपहरण करते थे और इन्होंने पुलिस पर भी हमला किया था जिसमें सचिन सिपाही की हत्या साल 2011 में गोली मारकर इसी गैंग के लीडर मुस्तफा और कग्गा ने गोली मारकर की थी। अब ऐसे बदमाशों के गैंग के जो अन्य अपराधी हैं उसके मारे जाने पर गांव वालों ने योगी पुलिस की तारीफ की है और खुशी जाहिर की है कि जिस तरह से पुलिस काम कर रही है वह वास्तव में काबिले तारीफ है।
एसटीएफ एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी
वहीं डीआईजी सहारनपुर आज साहनी का कहना है कि यह आज रात की घटना है एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शामली में कोई बड़ा घटनाक्रम होने वाला है। हरियाणा की तरफ से रात में कुछ क्रिमिनल आए और एसटी अपने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों की तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें पुलिस के द्वारा भी आत्मरक्षा में फायरिंग की गई इसके बाद एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लग गई। जिसके बाद उनका उपचार के लिए शामली से गुड़गांव में दांत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस मुठभेड़ में चार बदमाश मार गिराए हैं इनके पास से तीन तमंचे दो पिस्टल और एक कार्बाइन बरामद हुई है।