×

Shamli News: योगी के भूमाफियाओं संबंधी बयान पर भड़कीं सांसद इकरा हसन

Shamli News: योगी के एक-एक इंच जमीन वापस लेने के बयान पर बोलते हुए इकरा ने कहा कि देखिए, वह यह सिर्फ राजनीति के लिए कह रहे हैं, कानून की प्रक्रिया से अलग, चाहे कोई भी व्यक्ति हो,

Pankaj Prajapati
Published on: 19 Jan 2025 7:22 PM IST
Shamli News
X

Kairana MP Iqra Hasan on Cm Yogi one inch statement called political Shamli News(Photo: Social Media)

Shamli News: कैराना सांसद इकरा हसन ने भूमाफियाओं से एक-एक इंच जमीन वापस लेने के योगी के बयान को राजनीतिक करार देते हुए कहा कि यहां सब कुछ कानून से चलेगा, चाहे कोई भी व्यक्ति हो, हमारा देश राजाओं की तानाशाही से नहीं चलता, संविधान से चलता है, यह उनका राजनीतिक बयान है। अपने लोकसभा क्षेत्र शामली के थाना भवन नगर पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंची इकरा हसन ने शामली जिले में अधिकारियों द्वारा लगातार रिश्वतखोरी के मामलों पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह एक मिसाल बने। भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर किसानों को मुआवजा न देने और किसानों की बात न सुनने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार एक दूसरे पर मुद्दे डालकर औपचारिकता पूरी कर रही हैं। कागजी लड़ाई में किसान परेशान हो रहे हैं।

योगी का बयान राजनीतिक

योगी के एक-एक इंच जमीन वापस लेने के बयान पर बोलते हुए इकरा ने कहा कि देखिए, वह यह सिर्फ राजनीति के लिए कह रहे हैं, कानून की प्रक्रिया से अलग, चाहे कोई भी व्यक्ति हो, हमारा देश राजाओं की तानाशाही से नहीं चलता, अब संविधान के तहत चलता है, इसलिए संविधान और कानून के तहत कानूनी प्रक्रिया से जो भी होगा, कोर्ट सही फैसला लेगा, कोई कुछ भी कहे या कुछ भी कहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुंभ में नदियों के मूल मार्ग को प्रभावित करने के अखिलेश के बयान पर उन्होंने कहा, हां देखिए, ऐसी परियोजनाएं लाई जा रही हैं, अगर हम प्रकृति के नियमों को तोड़कर कुछ भी करते हैं, ऐसा हमने कई बार देखा है, ये चीजें इतिहास में देखी गई हैं कि अगर हम नदियों के प्राकृतिक प्रवाह को मोड़कर कुछ करते हैं, तो ये चीजें इतिहास में भी देखी गई हैं, अगर हम इसे मोड़कर कुछ करते हैं, तो निश्चित रूप से कहीं न कहीं स्वाभाविक रूप से प्रतिक्रिया होगी, इसलिए ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है और प्राकृतिक प्रवाह को होने देना चाहिए, लेकिन जिसके पास समझ है, वह उसी के अनुसार काम करेगा। संभल के बारे में इकरा ने कहा कि पहली गलती प्रशासन और पुलिस की है और उनके बीच जो फायरिंग हुई, अगर प्रशासन के बीच पुलिस की इतनी तैनाती के बावजूद फायरिंग हुई तो कहीं न कहीं इस पर संदेह के सवाल उठते हैं, इसलिए हमारा उनसे सवाल है कि अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई, हत्या को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। अभी तक सिर्फ भीड़ के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पार्टी की मांग है कि पीड़ितों को न्याय मिले।

बिजली चोरी के मामले पर

संभल के सांसद बर्क उर्फ ​​रहमान पर लगे बिजली चोरी के मामले पर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में 2 करोड़ की बिजली चोरी नहीं कर सकता, तो वहां मेरा सवाल यह भी था कि अगर उन्होंने इतनी बड़ी चोरी की है तो इससे पहले बिजली विभाग कहां था, प्रशासन कहां था, एक ही दिन में उनके खिलाफ दुश्मनी से कार्रवाई की जा रही है और यह पहली बार नहीं है, उत्तर प्रदेश में ऐसे कई जनप्रतिनिधि हैं जिनके खिलाफ सरकार ने दुश्मनी से कानूनी कार्रवाई की है, यह उसी का उदाहरण है और वहां बहुत अन्याय हो रहा है।

संभल के सर्वे पर

संभल में असली दोषी आप किसे मानती हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, सबसे पहले तो वहां जो सर्वे हुआ था, वो एक बार पहले ही हो चुका था, शांतिपूर्वक, दोबारा सर्वे हुआ और उसमें इतनी जल्दबाजी की गई, नियमों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, तो कहीं न कहीं शक पैदा होता है कि ऐसा क्यों हुआ और जो भीड़ सर्वे टीम के साथ वहां गई थी, उसमें प्रशासन का हाथ था. उसके बाद भी प्रशासन लगातार गलतियां कर रहा है, अभी तक प्रशासन पीड़ितों के पक्ष में कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. जाहिर है उन पर सवाल उठेंगे, कहीं न कहीं वो भी इस घटना को अंजाम देने में बराबर के शामिल हैं. अखिलेश द्वारा कुंभ को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, हां देखिए, ऐसे कई काम हैं जिन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और हमारे क्षेत्र में भी ऐसी कई योजनाएं हैं जो आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. सभी चीजों को एक साथ लेकर चलना चाहिए और उन्हें कम करना चाहिए।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story