TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shamli News: भक्ति की शक्तिः 200 किलोमीटर दंडवत होकर कर रहा कांवड़ यात्रा, मनमांगी मुराद हुई पूरी

Shamli News: एक शिव भक्त कांवड़िया हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हरियाणा जा रहा है। वह करीब 200 किलोमीटर की यात्रा कर अपने गांव में पहुंचेगा और पूरी यात्रा वह दंडवत करेगा।

Pankaj Prajapati
Published on: 13 July 2023 7:00 PM IST
Shamli News: भक्ति की शक्तिः 200 किलोमीटर दंडवत होकर कर रहा कांवड़ यात्रा, मनमांगी मुराद हुई पूरी
X
दंडवत कांवड़ यात्रा करते हुए शिव भक्त: Photo- Newstrack

Shamli News: कहते हैं कि भगवान भोलेनाथ से जो सच्चे मन से मुरादे मांगता है, उसे भगवान पूरी करते हैं। एक शिव भक्त कांवड़िया हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हरियाणा जा रहा है। वह करीब 200 किलोमीटर की यात्रा कर अपने गांव में पहुंचेगा और पूरी यात्रा वह दंडवत करेगा। यानी एक कदम चलकर, फिर लेटकर प्रणाम, और फिर चलकर ये लंबी यात्रा पूरी करेगा।

बेटी पैदा होने के लिए मांगी थी मन्नत

इस शिवभक्त कांवड़िये ने भगवान भोलेनाथ से लड़की पैदा होने की मन्नत मांगी थी, जो प्रभु ने पूरी कर दी। अब वह दंडवत कावड़ लेकर अपने पैतृक गांव जा रहा है। यह कांवड़िया हरियाणा प्रदेश के पानीपत जनपद के गांव बलाना निवासी दीपक है। दीपक को भगवान भोलेनाथ ने उसके घर में एक बेटी भी आशीर्वाद रूप दे दी। जिसके बाद वो अपनी मन्नत पूरी होने पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर दंडवत होकर अपने पैतृक गांव जा रहा है। वह करीब 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर दंडवत होकर ही पूरा करेगा। दीपक शामली से निकलकर हरियाणा प्रदेश में प्रवेश कर गया, वह करीब चार दिनों बाद अपने पैतृक गांव पहुंच जाएगा।

शामली में खतरे की निशान से 95 सेंटीमीटर ऊपर यमुना, नदी किनारे लगे मेले में भरा पानी

Shamli News: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण हथनीकुंड बैराज से युमना नदी में लाखों क्यूरेस पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण कैराना में यमुना नदी में पानी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा हैं। यमुना में ज्यादा पानी आने के कारण युमना किनारे बने शिव मंदिर में पानी भर गया। यहां खड़ी कारें डूब गईं और पास ही मेला स्थल, श्मशान घाट आदि पूरा इलाका जलमग्न हो गया।

कांवड़ियों के नदी में नहाने पर प्रतिबंध

शामली के कैराना क्षेत्र में बहने वाली यमुना नदी का जलस्तर 232 पॉइंट 22 मीटर दर्ज किया गया। जो कि खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग व प्रशासन लगातार यमुना के हालात की निगरानी कर रहा है। प्रशासन ने कांवड़ियों को भी युमना नदी के अंदर नहाने से मना कर दिया है। बढ़ रहे यमुना नदी के जलस्तर से तटवर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। किसानों की हजारों बीघे फसलें जलमग्न हो चुकी है। प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है।



\
Pankaj Prajapati

Pankaj Prajapati

Next Story