×

Shamli News: चौकी इंचार्ज पर लगा महिला को जबरन उठाकर ले जाने का आरोप, जानें मामला

Shamli News: पीड़ितों ने दरोगा व अन्य पुलिस कर्मचारीयो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया गया है कि पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी है।

Pankaj Prajapati
Published on: 13 Dec 2024 3:19 PM IST
Shamli News: चौकी इंचार्ज पर लगा महिला को जबरन उठाकर ले जाने का आरोप, जानें मामला
X

चौकी इंचार्ज पर लगा महिला को जबरन उठा कर ले जाने का आरोप  (photo: social media )

Shamli News: चौकी इंचार्ज एवं दो अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा घर पर गाली गलौज करने एवं विरोध करने पर घर की लड़की को बिना महिला पुलिस कर्मचारियों के ही अपने साथ उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है । जिसका विरोध करने पर करीब एक घंटे बाद रास्ते में छोड़कर फरार होने का आरोप लगाकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला ?

शामली में थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी निवासी इमरान पुत्र आबिद ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर से 11 दिसंबर 2024 को सड़क से मिट्टी उठा रहे थे तभी कदरगढ़ चौकी इंचार्ज एवं उनके साथ दो पुलिस कर्मचारी पहुंचे और उन्हें गालियां देने लगे । आरोप है कि पीड़ित की बहन ने भी पुलिस द्वारा दी गई गलियों का विरोध किया तो पुलिस वालों ने उसका गिरवान पड़कर उसे अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया । जबकि उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थी। मौके पर मौजूद एक लड़के ने मोबाइल में वीडियो बनाई तो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का मोबाइल छीनकर अपने साथ ले गए और मोबाइल की वीडियो बनाने वाले को भी जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उक्त लोगों ने करीब एक घंटे बाद रास्ते में ही उनकी बहन को छोड़ दिया और फरार हो गए। पीड़ितों ने दरोगा व अन्य पुलिस कर्मचारीयो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया गया है कि पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी है।

घर वालों का कहना है कि पुलिस द्वारा जबरन घर की लड़की को उठाकर ले जाया गया और पुलिस की करतूत को मोबाइल कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो मोबाइल भी छीन लिया । गोली मारने की धमकी दी । वीडियो बनाने वाले युवक को भी पुलिस ने जबरन पकड़ लिया । गांव वालों और परिवार वालों ने जब विरोध किया तो पुलिस ने उक्त दोनों को छोड़ा। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि दारोगा और पुलिस उनके ही पड़ोसी जिनसे उनका काफी उठना बैठना है उनके कहने पर उन्हें जबरन धमकाने आए थे। ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । इस संबंध में एक वीडियो क्लिप भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है, जो लोगों में पुलिस के व्यवहार को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story