×

Shamli News: 25000 के इनामी इस्लाम उर्फ काला से पुलिस की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश

Shamli News: पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तभी बाइक सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और बाइक को दौड़ा लिया।

Pankaj Prajapati
Published on: 20 Nov 2024 9:54 AM IST
Shamli News: 25000 के इनामी इस्लाम उर्फ काला से पुलिस की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश
X

25000 के इनामी इस्लाम उर्फ काला से पुलिस की मुठभेड़    (photo: social media )

Shamli News: चेकिंग के दौरान थानाभवन पुलिस एवं एसओजी की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से चोरी की बैटरी एवं तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

दरअसल शामली में थानाभवन पुलिस ऊन मार्ग पर खानपुर रजवाहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति आ रहा था। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तभी बाइक सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और बाइक को दौड़ा लिया। पुलिस ने बदमाश का पीछा करते हुए नजदीक ही स्थित आम के बाग में बदमाश को घेर लिया। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी।

चेकिंग के दौरान मुठभेड़

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी एवं थानाभवन पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद बदमाश की पहचान इस्लाम उर्फ काला पुत्र यामीन निवासी अकबरपुर सुनेटि थाना कैराना के रूप में हुई है। इस्लाम पर अलग-अलग जनपद एवं कई राज्यों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इस्लाम के ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित चल रहा था। घायल बदमाश को इलाज के लिए थानाभवन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पकड़े गए बदमाश की आपराधिक कुंडली भी खंगालने में लगी हुई है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story