TRENDING TAGS :
Shamli News: एंटी करप्शन की टीम ने लेखाधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Shamli News: आरोपी लेखाधिकारी ने एक शिक्षक से उसके एरियर के भुगतान के बदले 10% कमिशन की मांग की थी। इसके बाद पीड़ित शिक्षक ने एंटी करप्शन की टीम को सूचना देकर यह कार्रवाई कराई।
Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एंटी करप्शन की टीम ने शिक्षा विभाग में तैनाद एक लेखाधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम के आरोपी लेखाधिकारी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। आरोपी लेखाधिकारी ने एक शिक्षक से उसके एरियर के भुगतान के बदले 10% कमिशन की मांग की थी। इसके बाद पीड़ित शिक्षक ने एंटी करप्शन की टीम को सूचना देकर यह कार्रवाई कराई। एंटी करप्शन के द्वारा की गई इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
ये है पूरा मामला
दरअसल आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र का है। यहां पर शिक्षा विभाग का ब्लॉक कार्यालय है। जिसमें शिक्षा विभाग के शामली ब्लॉक संबंधित कार्य होता है। क्षेत्र के विद्यालय धनेना में सहायक अध्यापक विजय कुमार ने एंटी करप्शन की टीम को शिकायत की थी वह किसी मामले को लेकर सस्पेंड हो गया था, इसके बाद उसने 25 नवंबर 2024 को बहाल कर दिया गया।
27 नवंबर 2024 को उसने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया और 28 नवंबर को अपने एरियर के भुगतान के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र में अप्लाई किया था। जो की तीन दिन के अंदर ही लेखाधिकारी को रिपोर्ट आगे प्रस्तुत करनी थी। जब से अब तक 40 से 50 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी लेखाधिकारी दिनेश कुमार उसकी रिपोर्ट को आगे प्रेषित नहीं कर रहा था और उससे पूर्व भुगतान की एवज में 10% कमिशन की मांग कर रहा था।
विजय कुमार ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन की टीम को की। शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम जसपाल सिंह के नेतृत्व में शामली के ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचे और आरोपी दिनेश कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रहेंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर आदर्श मंडी थाने ले गई, जहां पर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।