×

Shamli News: शारदीय नवरात्रि में विवादित पोस्ट डालकर रालोद नेता ने किया माहौल बिगड़ने का प्रयास, हिंदू संगठन में उबाल

Shamli News: विधायक का करीबी बताया जा रहा है आरोपी, पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं वशी उल्लाह खान पर।

Pankaj Prajapati
Published on: 15 Oct 2023 2:59 PM IST (Updated on: 15 Oct 2023 3:04 PM IST)
X

RLD नेता ने की विवादित पोस्ट (Newstrack)

Shamli News: रालोद नेता द्वारा शारदीय नवरात्रि में फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने को लेकर हिंदू संगठन में काफी गुस्सा है। फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने के मामले में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। विवादित पोस्ट के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है। आरोपी युवक राष्ट्रीय लोकदल का नगर अध्यक्ष बताया जा रहा है।

सौंपा ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग की

फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने के मामले में नाराज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जनपद शामली के थाना थानाभवन पुलिस को ज्ञापन सौंपा और विवादित पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध के बाद पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे हैं लोग

जानकारी के अनुसार वशी उल्लाह खान नाम के एक व्यक्ति द्वारा अपनी फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा गया है कि मैं नारंगियों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको मालूम है कि इजरायली यहूदी नॉनवेज में सबसे ज्यादा कौन सा मीट पसंद करते हैं... विवादित पोस्ट के बाद लोगों ने पोस्ट पर कई कमेंट करते हुए विरोध भी जताया है, तो कुछ लोगों ने हिंदूओं की आस्था माने जाने वाली गाय माता के मीट के बारे में भी लिखा... जिसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चा फैल गई और लोगों ने विरोध जताया कि शारदीय नवरात्रों के त्योहार पर उक्त व्यक्ति ने जानबूझकर माहौल बिगड़ने के लिए इस तरह की पोस्ट की है...पोस्ट के जरिये भगवा धारियों पर भी निशाना साधा गया है।


आरोपी पर पहले से ही दर्ज हैं कई मामले

पोस्ट के कारण क्षेत्र में दो समुदाय में बहस छिड़ी है, जिससे माहौल खराब हो सकता है। हालांकि पोस्ट वायरल होते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। वहीं विश्व हिंदू महासंघ गोर रक्षा प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि विवादित पोस्ट करने वाला थानाभवन से रालोद विधायक असरफ अली का काफी नजदीकी है एवं रालोद पार्टी का जलालाबाद का नगर अध्यक्ष भी बताया जा रहा है। थाने में पुलिस द्वारा उस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। आरोपी युवक पर जिला बदर के कार्रवाई के लिए भी मामला चल रहा है। कई मुकदमे भी थाने में उक्त व्यक्ति पर दर्ज बताये जा रहे हैं। मामला बढ़ता देख विवादित पोस्ट करने वाले को बचाने के लिए भी प्रयास शुरू हो गया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story